के 6 कोचिंग संचालकों के खिलाफ आयकर का छापा, अग्निपथ योजना के खिलाफ भड़काने का है आरोप)
पिछले साल कोरोना के कारण रद्द हुआ था मैच
पिछले साल टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री, फील्डिंग कोच आर श्रीधर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फिजियो नितिन पटेल और सहायक फिजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. इसके बाद आखिरी टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया था. जो 1 जुलाई से खेला जाना है. इसे भी पढ़े : अग्निपथ">https://lagatar.in/pm-will-meet-all-three-army-chiefs-today-amid-ruckus-over-agneepath-plan-now-rakesh-tikait-called-india-bandh-on-june-24/">अग्निपथयोजना पर बवाल के बीच आज तीनों सेना प्रमुख से मिलेंगे पीएम, अब राकेश टिकैत ने 24 जून को बुलाया भारत बंद
रोहित शर्मा संभाल रहे हैं टीम की कमान
गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज में 4 टेस्ट मैच खेले गये थे. जिसमें भारतीय टीम 2-1 से आगे थी. उस समय टीम के कप्तान विराट कोहली थे. वहीं टीम में कोच की भूमिका रवि शास्त्री निभा रहे थे. अब टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं और टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/rain-in-ranchi-after-noon-relief-from-heat-in-santal-till-june-25/">रांचीमें दोपहर के बाद होगी झमाझम बारिश, संताल में 25 जून तक गर्मी से राहत
प्लेयर्स ने शुरू कर दी मैच की प्रैक्टिस
बता दें कि भारतीय टीम 16 जून को यूनाइटेड किंगडम (यूके) के लिए रवाना हुई थी. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेलना है. टेस्ट टीम के ज्यादातर सदस्य पहले से ही लीसेस्टर में हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी इंग्लैंड चले गये हैं. 24 जून से टीम इंडिया को लेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है. इन खिलाड़ियों ने कोच पारस म्हाम्ब्रे और विक्रम राठौर की देखरेख में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/5-trains-coming-from-bihar-to-ranchi-canceled-know-which-train-will-not-run/">बिहारसे रांची आने वाली 5 ट्रेनें रद्द, जानें कौन-कौन सी ट्रेन नहीं चलेगी [wpse_comments_template]

Leave a Comment