Search

पंजाब सरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ! बठिंडा एसएसपी का आरोप, फिरोजपुर एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया

NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले पर पंजाब सरकार द्वारा गृह मंत्रालय को भेजी गयी रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.  सूत्रों के अनुसार पंजाब सरकार की रिपोर्ट में कहा गया है कि बठिंडा एसएसपी ने फिरोजपुर एसएसपी पर अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया. रिपोर्ट के अनुसार किसानों का विरोध अचानक हुआ. इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इस मामले की जांच के लिए पैनल गठित किया गया है. खबर है कि पंजाब सरकार ने रिपोर्ट में घटनाओं का क्रमवार ब्योरा साझा किया है. इसे भी पढ़ें : धर्म">https://lagatar.in/in-dharma-sansad-hate-speech-case-nitin-gadkari-said-strict-action-should-be-taken-against-the-culprits-teachers-students-of-iims-wrote-letter-to-pm/">धर्म

संसद हेट स्पीच मामले में नितिन गडकरी ने कहा, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, IIMs के शिक्षकों, छात्रों ने पीएम को पत्र लिखा

गृह मंत्रालय ने  पंजाब सरकार से रिपोर्ट तलब की थी

जान लें कि  5 जनवरी को पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने  पंजाब सरकार से रिपोर्ट तलब की थी. इसे लेकर पंजाब सरकार ने गुरुवार रात अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी  है.  सूत्र बताते हैं कि पंजाब के  CS ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के कारणों का तथ्यों के साथ रिपोर्ट प्रेषित की है. जानकारी के अनुसार फिरोजपुर में पीएम सुरक्षा में जुटे सीनियर अधिकारियों से बात कर यह रिपोर्ट तैयार की गयी है. सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे पंजाब में पीएम के दौरे का विरोध हो रहा था. विरोध और प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किये गये थे. इसे भी पढ़ें :  पुरी">https://lagatar.in/jagannath-temple-in-puri-closed-for-devotees-from-january-10-to-31-priests-will-perform-rituals-daily/">पुरी

का जगन्नाथ मंदिर 10 से 31 जनवरी तक श्रद्धालुओं के लिए बंद, पुजारी प्रतिदिन करेंगे अनुष्ठान

सीएम चन्नी ने चूक से इनकार किया था

पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम मोदी की सुरक्षा में लापरवाही से इनकार किया है. उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि पीएम मोदी को  फिरोजपुर जिले के दौरे के दौरान वापस लौटना पड़ा. कहा कि हम अपने पीएम का सम्मान करते हैं. अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक हुई है तो हम इसकी जांच करायेंगे. सीएम चन्नी ने कहा, हमारे देश में एक लोकतांत्रिक व्यवस्था है. मुझे भी पीएम  मोदी के साथ जाना था, लेकिन कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने के कारण नहीं गया. मैंने वित्त मंत्री मनप्रीत बादल और डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा को  प्रधानमंत्री का स्वागत करने की ड्यूटी सौंपी. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-8-january-cm-will-make-the-youth-as-mail-nurses-maoist-riots-in-gumla-8-patients-died-due-to-corona-relief-kit-to-the-infected/">सुबह

की न्यूज डायरी।।8 जनवरी।।युवाओं को मेल नर्सेज बनाएंगे सीएम।।गुमला में माओवादियों का उत्पात।।कोरोना से 8 मरीजों की मौत।।संक्रमितों को मिल रहा राहत किट।।समेत कई खबरें और वीडियो.

5 जनवरी को पीएम मोदी पंजाब के बठिंडा पहुंचे थे

पीएम मोदी 5 जनवरी को पंजाब के बठिंडा पहुंचे थे. यहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. लेकिन खराब रोशनी और बारिश के चलते पीएम मोदी 20 मिनट तक इंतजार करते रहे. लेकिन मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो उन्होंने सड़क के रास्ते राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने का फैसला किया.   पंजाब डीजीपी से सुरक्षा प्रबंधों की पुष्टि के बाद पीएम मोदी सड़क के रास्ते आगे बढ़े. जान लें कि राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी पहले पीएम मोदी का काफिला जब फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो यहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोक रखा था. इसके चलते पीएम मोदी के काफिले को 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर रुकना पड़ा. इसे पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp