राखी और अपनी शादी को वैलिड मानने से किया इनकार
राखी को अपनी पत्नी बताने वाले रितेश ने अब राखी के साथ अपनी शादी को वैलिड मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि राखी और मैंने फॉर्मल शादी या कोर्ट मैरिज नहीं की थी. हमने ईश्वर को साक्षी मानकर अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाया है. इसे भी पढ़े : विधानसभा">https://lagatar.in/jharkhand-electricity-duty-bill-2021-passed-in-the-assembly/">विधानसभामें झारखंड विद्युत शुल्क (संशोधन) विधेयक 2021 पास
राखी के साथ रितेश ने नहीं लिये हैं सात फेरे
रितेश से राखी सावंत के साथ उनका रिलेशनशिप स्टेटस पूछा गया. उन्होंने कहा कि राखी के साथ मेरा मन का रिश्ता है. राखी मुझे पति मानती है और मैं उसको पत्नी मानता हूं. इसका मतलब यह है कि राखी सावंत लीगल तौर पर अभी तक रितेश की पत्नी नहीं हैं. इसे भी पढ़े : सरकार">https://lagatar.in/government-gave-information-in-parliament-more-than-seven-thousand-pakistanis-want-indian-citizenship/">सरकारने संसद में दी जानकारी, सात हजार से ज्यादा पाकिस्तानियों को भारतीय नागरिकता चाहिए
पहली पत्नी ने तलाक के बाद करेंगे राखी से शादी
रितेश ने कहा मैंने अपनी पहली पत्नी के साथ डाइवोर्स फाइल कर दिया है. लेकिन अभी उसने साइन नहीं किया है. पहली पत्नी से तलाक होने के बाद मैं राखी से शादी कर लूंगा. राखी ने मुझे तब सपॉर्ट किया जब मैं पर्सनल लाइफ में मुश्किलों से गुजर रहा था. उस टाइम पर तो मैं पागल हो जाता या फिर शराबी. इसे भी पढ़े : अरबपति">https://lagatar.in/billionaire-bill-gates-warns-omicron-will-knock-on-all-of-our-homes-i-canceled-the-holidays/">अरबपतिबिल गेट्स की चेतावनी, हम सभी के घर पर दस्तक देगा ओमिक्रॉन, मैंने छुट्टियां रद्द कर दी [wpse_comments_template]
Leave a Comment