Gurgaon : गुरुग्राम से एक दिल को दहलाने वाली खबर आयी है. सेक्टर-56 स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट में 13 महीने की एक मासूम बच्ची को केयरटेकर के हवाले कर मां को शॉपिंग पर जाना जिंदगी भर का दंश दे गया. बता दें कि बच्ची इस समय वेंटिलेटर पर है. आरोप है कि उसकी देखभाल के लिए रखी 15 साल की नाबालिग केयरटेकर ने बच्ची को इतना पीटा कि उसकी पसली की चार हड्डियां टूट गयीं. किडनी, लीवर और अन्य अंगों पर भी चोट लगने की बात अस्पताल में सामने आयी है.
बुधवार को शिकायत किये जाने पर केयरटेकर के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज की गयी है.साथ ही बच्ची के पिता पर भी नाबालिग को नौकरी पर रखने का केस दर्ज किया गया है. घटनाक्रम को सेकर नाबालिग केयरटेकर ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से कहा कि बच्ची चुप नहीं हो रही थी इसलिए उसे गुस्से में पटक दिया.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल पर भाजपा का मंथन, सिरफुटव्वल से परेशान नड्डा और शाह ने कोर ग्रुप के साथ मैराथन बैठक की
9 हजार रुपये सैलरी पर तीन महीने पहले ही रखा था
पुलिस के अनुसार, बच्ची के पिता निखिल भाटिया ने शिकायत दर्ज कराई दी निखिल मूलरूप से पंजाब पटियाला के अर्बन एस्टेट के रहने वाले हैं. वर्तमान में सेक्टर-56 स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते हैं. पति-पत्नी दोनों ही काम करते हैं. उनकी 13 महीने की बेटी जाएना भाटिया है.
इसी बच्ची की देखरेख के लिए दंपती ने कुक सबीना के जरिए वेस्ट बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर की रहने वाली 15 साल की लड़की को 3 महीने पहले काम पर रखा गया था. उसे हर महीने 9 हजार रुपये दिये जाते थे. वह रोज बच्ची को खिलाती थी.
इसे भी पढ़ें : WHO के विशेषज्ञों ने कहा, एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन से कोई खतरा नहीं, यह पूरी तरह सुरक्षित
एक घंटे के लिए बच्ची को छोड़ा था अकेला
रोप है कि सोमवार को निखिल और उनकी पत्नी जसमीत घर का सामान खरीदने के लिए बाजार गये 13 माह की बच्ची को सुलाकर उसे केयरटेकर के सहारे घर पर छोड़कर गये थे. बताया गया कि लगभग 1 घंटे बाद लौटे तो बच्ची काफी जोर-जोर से रो रही थी.
इसे भी पढ़ें : जो बाइडेन ने पुतिन को हत्यारा करार दिया, रूस ने वापस बुलाया राजदूत, शीतयुद्ध की वापसी के कयास
हॉस्पिटल में सच्चाई सामने आयी
बच्ची को वे तुरंत पास के डब्ल्यू प्रतीक्षा हॉस्पिटल लेकर गये. वहां बच्ची की जांच करने के बाद डॉक्टर ने हालत गंभीर बताकर आर्टिमिस हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी. दंपती उसे आर्टिमिस हॉस्पिटल ले गये, डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया तो पता चला कि कबच्ची की चार रिब बोन्स टूटी हुई हैं.
साथ ही उसकी किडनी, लीवर एवं अन्य अंगों पर भी चोट है. बच्ची को फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है. बाद में शिकायत के बाद नाबालिग लड़की को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जेजे बोर्ड के सामने बयान दर्ज किया गया. उसकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है.
पिता पर भी एफआईआर दर्ज
सेक्टर-56 थाना के एसआई दलीप सिंह की शिकायत पर घायल बच्ची के पिता निखिल भाटिया पर भी जेजे एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है. उन पर आरोप है कि नाबालिग बच्ची को केयरटेकर के तौर पर रखा हुआ था जो कानून का उल्लंघन है. नाबालिग लड़की को छोटे बच्चे की केयरटेकर की समझ ही नहीं है तो वो कैसे उसे संभाल सकती है.