Search

भारत में दिल दहलाने वाले हालात, WHO ने 2000 कर्मी तैनात किये

Lagatar Desk : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में कोरोना महामारी से खराब होते हालात पर गंभीर चिंता जतायी है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस के हाल में तेजी से बढ़ते मामले ‘दिल दहलाने वाले हैं’. उन्होंने कहा कि संगठन ने भारत में कई ऑक्सीजन मशीनों समेत अहम सामग्री की आपूर्ति की है. उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना की सुनामी जैसे हालात हैं. श्मशान लाशों से भरे पड़े हैं.

अस्पताल मरीजों से भरे हैं, श्मशान में लाशों की कतारें हैं

सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में ग्रेबेयेसस ने कहा कि यह महामारी वैश्विक स्तर पर लगातार…बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि इस संकट से निपटने के लिए डब्ल्यूएचओ ने 2,000 से अधिक कर्मी तैनात किये हैं. ये कर्मी भारत में टीकाकरण समेत विभिन्न प्रयासों में मदद पहुंचा रहे हैं.
गेब्रेयेसस ने कहा कि इस समय भारत के हालात दिल दहलाने वाले हैं. भारत कोविड-19 की भयानक लहर से लड़ाई लड़ रहा है. अस्पताल मरीजों से भरे हैं. और श्मशान घाटों पर लाशों की कतारें लगी हैं. डब्ल्यूएचओ चीफ ने कहा कि भारत की वर्तमान स्थिति अत्यंत हृदयविदारक है. पिछले कुछ दिनों में वहां कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. कोरोना से संक्रमित मरीजों के परिजन अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी दिल्ली में एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाना पड़ा है.

हर तरह से भारत की मदद कर रहा है डब्ल्यूएचओ

उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ की तरफ से भारत में पोलियो और ट्यूबरक्लोसिस के खिलाफ काम कर रहे 2600 एक्सपर्ट्स को कोरोना के खिलाफ लगा दिया गया है. डब्ल्यूएचओ हर तरह से भारत की मदद कर रहा है. उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र का का स्वास्थ्य संगठन भारत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अस्पतालों के लिए जरूरी समान की आपूर्ति कर रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp