Araria : अररिया में एक महिला की नाक काटे जाने का मामला सामने आया है. ये घटना अररिया के तिरसकुण्ड पंचायत स्थित समौल हाट का है. जहां एक महिला की महज 15 रूपये के लिये नाक काट दी गई. घायल महिला की पहचान बुलबुल खातून (25 वर्ष) के रूप में हुई है. जो समौल वार्ड संख्या 6 निवासी मोहम्मद इम्तियाज की पत्नी है. खून से बुलबुल को स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. आरोपी दुकानदार बाप बेटे फरार हो चुके हैं. शिकायत किये जाने पर पुलिस कांड की जांच कर रही है.
बकाया नहीं देने पर काट डाली नाक
दरअसल घटना के संबंध में घायल महिला की मां असमीना खातून ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को सामान लाने के लिये जमशेद के पिता नसरुद्दीन के दुकान में भेजा था. पहले से दुकानदार के पास 15 रूपया बकाया था. दुकानदार ने तुरंत बकाये रुपये मांगे और रुपये नहीं देने पर मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान जमशेद के पिता नसरुद्दीन ने फरसा से बेटी की नाक पर चला दिया, जिससे बेटी की नाक कट गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी नसरुद्दीन फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इधर बुलबुल का इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा कि नाक काटने से बहुत खून बह गया है. लेकिन नाक को ठीक करने के लिए इलाज किया जा रहा है. वहीं फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जांच और कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि पीड़िता की हालत सामान्य होने के बाद उनका बयान लिया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.