शॉकिंग.. महज 15 रुपये के लिए काटी महिला की नाक, आरोपी फरार
Araria : अररिया में एक महिला की नाक काटे जाने का मामला सामने आया है. ये घटना अररिया के तिरसकुण्ड पंचायत स्थित समौल हाट का है. जहां एक महिला की महज 15 रूपये के लिये नाक काट दी गई. घायल महिला की पहचान बुलबुल खातून (25 वर्ष) के रूप में हुई है. जो समौल वार्ड संख्या 6 निवासी मोहम्मद इम्तियाज की पत्नी है. खून से बुलबुल को स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. आरोपी दुकानदार बाप बेटे फरार हो चुके हैं. शिकायत किये जाने पर पुलिस कांड की जांच कर रही है.

Leave a Comment