Search

खौफ पैदा करने के लिए शूटर अमन सिंह ने रची थी जेलर की हत्या की साजिश, अभिनव को दिया था हत्या की जिम्मेवारी

Ranchi : होटवार जेल में बंद डिप्टी मेयर नीरज सिंह का हत्या करने वाला शूटर अमन सिंह ने रची थी जेलर की हत्या की साजिश. अमन सिंह से जेल ही हत्या की साजिश रची थी. अमन सिंह जेलर की हत्या कर रांची में खौफ पैदा करना चाहता था. अमन जेलर के हत्या की जिम्मेवारी अभिनव सिंह को दिया था. शुक्रवार को धनबाद पुलिस ने अमन सिंह और अभिनव सिंह को रिमांड पर लिया था. इसे भी पढ़ें -LAC">https://lagatar.in/lac-defense-affairs-committee-of-parliament-to-visit-pangong-galwan-valley-rahul-gandhi-will-also-join/26796/">LAC

: संसद की रक्षा मामलों की समिति पैंगोंग-गलवान घाटी का करेंगे दौरा, राहुल गांधी भी होंगे शामिल

जेलर से विवाद हुआ था

अमन सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि धनबाद जेल से रांची जेल शिफ्ट होने के बाद वहां के जेलर से विवाद हो गया. जिसके बाद अमन सिंह से जेल में रहते हुए जेलर की हत्या करने का प्लान किया था. और जेलर के हत्या की जिम्मेवारी अपने करीबी अभिनव सिंह को दिया था. इस साजिश के पीछे रांची में खौफ पैदा करना था. ताकि अमन गिरोह को रंगदारी मिल सके

स्पेशल ब्रांच के कहने पर यूपी STF ने किया था अभिनव को गिरफ्तार

पिछले कुछ महीनों से रांची और धनबाद के कारोबारी और कोल कंपनियों से रंगदारी मांगी जा रही थी. रंगदारी नहीं देने पर हत्या और हत्या का प्रयास जैसी घटनाएं को अंजाम दिया गया था. वर्चुअल नंबर से रंगदारी मांगी जा रही थी. जिस वजह से अपराधियों तक पहुंचना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा था. मामले की छानबीन के दौरान धनबाद और रांची जेल में बंद उत्तर प्रदेश के अपराधी अमन सिंह और धर्मेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू के द्वारा इन घटनाओं को उत्तर प्रदेश के शूटर के माध्यम से कराए जाने की जानकारी हुई. इसे भी पढ़ें -भाजपा">https://lagatar.in/bjp-mps-proposed-a-breach-of-privilege-against-rahul-gandhi-in-the-lok-sabha-demanding-action/26797/">भाजपा

सांसदों ने लोकसभा में राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया, कार्रवाई की मांग

लखनऊ से अभिनव सिंह को किया गया था गिरफ्तार

जिसके बाद झारखंड स्पेशल ब्रांच के एडीजी मुरारी लाल मीणा के द्वारा उत्तर प्रदेश एसटीएफ को इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया गया था. जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से अभिनव सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद धनबाद पुलिस ने उसे धनबाद लाया था.

अमन सिंह कोल क्षेत्र में वर्चस्व जमाने के लिए यूपी और झारखंड के अपराधियों ने बनाया है गिरोह

धनबाद के डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद अमन सिंह झारखंड कोल क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए झारखंड और उत्तर प्रदेश के अपराधियों का एक संगठित गिरोह बनाया है. अभिनव सिंह और अन्य अपराधी आपस में इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से संपर्क में रहकर धनबाद और रांची में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अभिनव सिंह के द्वारा गैंग को संचालित किया जा रहा था. इसे भी पढ़ें -गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-department-initiated-action-against-consumers-not-depositing-electricity-bill/26791/">गिरिडीह

: बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग ने शुरू की कार्रवाई

विधायक ढुल्लू महतो के सहयोगी राजेश गुप्ता को मारने की भी थी साजिश

अभिनव सिंह ने खुलासा किया है कि अमन सिंह के कहने पर उसने अपने साथी रवि ठाकुर के साथ विधायक ढुल्लू महतो के करीबी राजेश गुप्ता की तीन दिन लगातार रेकी कर जान से मारने की कोशिश की थी. लेकिन अधिक भीड़ के कारण सफलता नहीं मिली तो उसके घर पर बम से हमला किया था.

अमन सिंह भी कोयले का रैक लगवा रहा था

ढुल्लू महतो की धनबाद में कोयले की रैक लगती है. अमन सिंह भी कोयले का रैक लगवा रहा था. परंतु ढुल्लू महतो ने नहीं लगने दिया जिस कारण सबक सिखाने के लिए राजेश गुप्ता पर हमला कराया गया था. इसके अलावा अभिनव सिंह के द्वारा अंबे कोल कंपनी के जीएम की कार उसकी गाड़ी पर फायरिंग की गई थी और गोविंदपुर में पेट्रोल पंप पर फायरिंग किया गया था. इसके अलावा कारोबारी राजेश कुमार सिंह से रंगदारी मांगने की घटना को अंजाम दिया था. इसे भी पढ़ें -जैश-ए-मोहम्मद">https://lagatar.in/jaish-e-mohammed-terrorist-confesses-he-has-send-video-of-nsa-ajit-dovals-office-to-pakistan/26784/">जैश-ए-मोहम्मद

के आतंकी ने कबूला, NSA अजित डोभाल के ऑफिस की रेकी का वीडियो पाकिस्तान भेजा
Follow us on WhatsApp