Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने वैभव रंगदारी के किए हत्या करने के आरोपी वैभव यादव को जमानत दे दी है. वैभव यादव गैंगस्टर अमन सिंह का शूटर था, उसने वर्ष 2022 में रंजीत कुमार साव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. रंजीत साव झरिया का बड़ा टायर व्यवसाई था. उससे अमन सिंह ने दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. इस संबंध में झरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वैभव के ऊपर धनबाद और बोकारो जिले के अलग थानों में कई केस दर्ज हैं. सुनवाई के दौरान यह बात सामने आई कि वैभव के ऊपर कुल लगभग 50 आपराधिक मामले चल रहे हैं. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अम्बुज नाथ की कोर्ट के सुनवाई हुई. कोर्ट ने उसे 50-50 हजार के दो निजी मुचलके भरने की शर्त पर बेल दी है. वैभव यादव की ओर से अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने बहस की. इसे भी पढ़ें -राइस">https://lagatar.in/the-number-of-rice-mills-is-being-increased-cm/">राइस
मिलों की संख्या बढ़ाई जा रही हैः सीएम
कई आपराधिक मामलों में संलिप्त शूटर वैभव यादव को हाईकोर्ट से मिली बेल

Leave a Comment