https://www.instagram.com/p/DIiLTU1Ppr8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> देसी मूवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्लैप बोर्ड की तस्वीर शेयर की है. शूटिंग लोकेश के सामने ने समुद्र के अलावा एक बड़ा ब्रिज भी दिखाई दे रहा है. क्लैप बोर्ड पर लिखा है पहले दिन के पहले शॉट का पहला टेक. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- संगीत चार्ट पर धूम मचाने के बाद, सिनेमा की दुनिया में अपना पहला कदम रखने की घोषणा करते हुए हमें बहुत गर्व हो रहा है. सीटी, ताली, मसाला, संगीत, रोमांस के साथ हम अंशुल गर्ग की “प्रोडक्शन नंबर 1” प्रस्तुत करते हैं, जिसके सह-निर्माता राघव शर्मा हैं, जिसे मिलाप मिलन जावेरी ने लिखा और निर्देशित किया है, जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में हैं और सह-लेखक मुश्ताक शेख हैं.यह 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दे की हर्षवर्धन राणे की दीवानियत का टीजर फिल्म अनाउंसमेंट के साथ ही रिवील किया गया था, जिसमें एक गुलाब का फूल दिखाई दे रहा है, और अंत में गुलाब के फूल के साथ एक हाथ भी दिखाई देता है, जो खून से लथपथ है. इसी के साथ बैकग्राउंड में एक बेहद ही हार्टब्रेक करने वाला डायलॉग सुनाई दे रहा था, जो है - तेरे लिए मेरा प्यार, तेरा भी मोहताज नहीं। ये मरते दम तक रहेगा, सिर्फ आज नहीं....तू दिल तोड़ भी देगी, तो हर टूटा टुकड़ा सिर्फ तेरे लिए धड़केगा.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘दीवानियत’ की शूटिंग शुरू,शेयर की तस्वीर

Lagatardesk : हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दीवानियत’ की शूटिंग आज शुरू कर दी है. हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी . साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया है.
Leave a Comment