https://www.instagram.com/p/DGSiihNSdYL/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> शेयर किये तस्वीर में एक जोरदार एक्शन सीक्वेंस को दिखाया गया है. जिसमें बहुत भीड़ है. इसमें जले हुए वाहनों, बैरिकेड्स और सड़कों पर बहुत सारे लोगों के साथ एक प्रोटेस्ट रैली का सीन दिखाया गया है.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
जूनियर एनटीआर-प्रशांत नील की फिल्म की शूटिंग शुरू, शेयर की तस्वीरें

Lagatardesk : जूनियर एनटीआर और निर्देशक प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.हलांकि अभी फिल्म का टाइटल अनाउंस नही हुआ है. एनटीआर और निर्देशक प्रशांत नील के नामो को जोड़कर इसको NTRNeel कहा जा रहा. हाल हा में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग के पहले दिन की एक तस्वीर शेयर की. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- आखिरकार सॉइल ने भारतीय सिनेमा के इतिहास की किताबों में अपनी छाप छोड़ने के लिए अपने दौर का स्वागत किया. फिल्म की शूटिंग ऑफिशियल तौर पर शुरू हो गई है`. शूटिंग की तस्वीर ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट भी पैदा कर दी है.
Leave a Comment