Search

जूनियर एनटीआर-प्रशांत नील की फिल्म की शूटिंग शुरू, शेयर की तस्वीरें

Lagatardesk : जूनियर एनटीआर  और निर्देशक प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.हलांकि अभी फिल्म का टाइटल अनाउंस नही हुआ है. एनटीआर और  निर्देशक प्रशांत नील  के नामो को जोड़कर इसको  NTRNeel कहा जा रहा.   हाल हा में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग के पहले दिन की एक तस्वीर शेयर की. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- आखिरकार सॉइल ने भारतीय सिनेमा के इतिहास की किताबों में अपनी छाप छोड़ने के लिए अपने दौर का स्वागत किया. फिल्म की शूटिंग ऑफिशियल तौर पर शुरू हो गई है`. शूटिंग की तस्वीर ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट भी पैदा कर दी है.
https://www.instagram.com/p/DGSiihNSdYL/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DGSiihNSdYL/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

"> शेयर किये तस्वीर में एक जोरदार एक्शन सीक्वेंस  को दिखाया गया है. जिसमें बहुत भीड़ है. इसमें जले हुए वाहनों, बैरिकेड्स और सड़कों पर बहुत सारे लोगों के साथ एक प्रोटेस्ट रैली का सीन दिखाया गया है.  

प्रशांत के साथ पहली बार कोलेब कर रहे एनटीआर

तो वहीं प्रशांत नील के साथ पहली बार जूनियर एनटीआर कोलेब कर रहे हैं. नील को केजीएफ और सालार जैसी सफल फिल्मों के लिए जाना जाता है. नील के विजन के साथ एनटीआर की स्क्रीन प्रेजेंस बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. वहीं इसका प्रोडक्शन हाउस भी पुष्पा और पुष्पा 2 जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाला मैथ्री मूवी मेकर्स है. यह फिल्म जनवरी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp