Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट के पास शनिवार की रात के 2.30 बजे के बाद वहां बनी दुकानों में आग लग गई. आगलगी की घटना में दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. दुकानदारों को घटना की जानकारी मिलने के बाद वे सबसे पहले मौके पर पहुंचे. उसके बाद सोनारी थाने पर पहुंचे और लिखित शिकायत की. सोनारी एयरपोर्ट के पास एक-एक करके कुल सात दुकानें जल गईं. घटना की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को भी देर रात मिली थी. इसके बाद मौके पर सोनारी पुलिस भी पहुंची थी. घटना की सूचना पाकर दमकल भी पहुंच कर आग पर काबू पाया था. अगर दमकल नहीं पहुंचता तो और दुकानें जल सकती थीं.
इसे भी पढ़ें : कांड्रा">https://lagatar.in/the-truck-hit-the-highway-standing-on-the-kandra-overbridge-the-clerk-ran-away-with-the-truck/">कांड्रा
ओवरब्रिज पर खड़े हाइवा को ट्रक ने ठोका, खलासी ट्रक लेकर भागा किसको कितना हुआ नुकसान
[caption id="attachment_231795" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/SONARI-AAG-DUKANDAR-1-300x200.jpg"
alt="" width="300" height="200" /> आगलगी की घटना के बाद घटनास्थल पर जुटे लोग.[/caption] आगलगी की घटना में अरूणा देवी की चप्पल-जूता की दुकान जल गई है. अरूणा को घटना से करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है. राकेश साहु की कपड़े की दुकान थी. उन्हें एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. ललन रजक की भी कपड़े की दुकान पूरी तरह से जल गई है. गोपाल महतो ने भी किराये पर दुकान लेकर कपड़े की दुकान खोली थी. कमल प्रजापति का कहना है कि उनकी हंडी की दुकान थी. उन्हें करीब 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. इसी तरह से महेंद्र प्रजापति की कपड़े की दुकान जलने से चार लाख रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है. दुकानदारों का कहना है असामाजिक तत्वों ने रात में दुकान में आग लगायी है. पुलिस को जांच करके उनका पता लगाना चाहिये.
सड़क पर आ गए हैं सभी दुकानदार
दुकानदारों का कहना है कि घटना के बाद से वे सड़क पर आ गये हैं. उनके पास घर चलाने के लिए भी रुपये नहीं है. अब वे अपनी दुकान को फिर से कैसे चलायेंगे और घर के सदस्यों का पेट कैसे भर सकेंगे. उन्हें इसकी चिंता खाये जा रही है. दुकानदारों ने जिला प्रशासन से क्षतिपूर्ति करने की मांग की है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment