Search

निगम के समक्ष दुकानदारों का प्रदर्शन, मोरहाबादी में सभी तरह की दुकानों के समायोजन पर जतायी नाराजगी

  •  लॉटरी के तहत दुकान आवंटन प्रक्रिया का भी किया विरोध
Ranchi :  मोरहाबादी में दुकान लगाने वाले सैकड़ों फास्ट-फूड दुकानदारों ने मंगलवार को नगर निगम के मुख्य द्वार के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने फल-सब्जी और फास्ट फूड मार्केट को एक ही जगह खोले जाने पर नाराजगी जतायी. साथ ही, लॉटरी के तहत दुकानदारों के आवंटन प्रक्रिया का भी विरोध जताया है. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि निगम मोरहाबादी मैदान के सामने बनाए गए सब्जी बाजार को सभी तरह की दुकानों के लिए आरक्षित कर देना चाहती है, जिससे उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. नगर निगम की सभी दुकानों को एक ही बाजार में समायोजित करने की योजना प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने बताया कि नगर निगम की ओर से फास्ट फूड, चाय, नाई, पंचर और सब्जी दुकानों को एक ही बाजार में समायोजित करने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए निगम ने 418 आवेदन प्राप्त किए हैं, जबकि केवल 202 दुकानों के लिए लॉटरी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. निगम ने बिना संवाद किये लिया निर्णय  दुकानदारों का कहना है कि निगम की यह एकतरफा और अव्यवस्थित योजना उनके रोजगार को नुकसान पहुंचाएगी. उनका आरोप है कि बिना पूर्व संवाद और उचित योजना के सभी प्रकार की दुकानों को एक ही जगह समायोजित करने का निर्णय लिया गया है, जो व्यवहारिक नहीं है. लॉटरी प्रक्रिया पर सवाल दुकानदारों ने लॉटरी प्रक्रिया को भी लेकर गंभीर आपत्ति जताई. उनका कहना है कि सभी दुकानों को एक ही श्रेणी में रखकर लॉटरी करना नाइंसाफी है. फल-सब्ज़ी बाजार और फूड बाजार की प्रकृति अलग होती है और उन्हें एक साथ समायोजित करना अव्यवहारिक है. व्यापार चौपट होने का डर प्रदर्शनकारी दुकानदारों ने चेतावनी दी कि यदि नगर निगम ने इस निर्णय पर पुनर्विचार नहीं किया, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. उनका कहना है कि निगम के इस कदम से उनका रोज़गार और वर्षों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp