Search

मोरहाबादी के दुकानदारों ने सीएम के फोटो के सामने घुटना टेक कर की विनती

Rajnish Prasad Ranchi :  मोरहाबादी से फुटपाथ दुकानों के हटाये जाने के आदेश को लेकर दुकानदार एक तरफ सरकारी आदेश का विरोध कर रहे हैं, दूसरी ओर सरकार से रहम की अपील भी कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा सोमवार को देखने को मिला. दुकानदार मुख्यमंत्री के फोटो के सामने घुटना टेक कर विनती करते नजर आये. मोरहाबादी में गोलीबारी के बाद धारा 144 लगा दिया गया है और दुकानों को हटाने का निर्देश दिया गया है. दुकानगार शनिवार से मोरहाबादी के इंद जतरा टांड़ में अपने परिवार और बच्चों के साथ डेरा डाले हुए हैं.

समर्थन में नेता आते - जाते रहे

सोमवार को पक्ष और विपक्ष के नेता आते-जाते रहे. पूर्व मंत्री केएन त्रिपीठी आये और दुकानदारों से बातचीत की. साथ ही इस सिलसिले में राज्यपाल से मिलने की बात कही. रांची के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय भी मोरहाबादी के दुकानदारों से मुलाकात करने आये और कहा कि दुकानों को हटाना सही नहीं होगा. इसे भी पढ़ें – बजट">https://lagatar.in/the-issue-of-pegasus-was-raised-in-the-meeting-of-25-parties-before-the-budget-the-government-refused-to-discuss/">बजट

से पहले 25 पार्टियों की बैठक में उठा Pegasus का मुद्दा, सरकार ने चर्चा से किया इंकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp