Search

बिहार में अब शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, पार्क भी खुलेंगे

Patna: कोरोना संक्रमण की गति कम होने के साथ ही नीतीश सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट देने पर विचार किया गया. इसे लेकर सोमवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई. इसमें कई अन्य छूट के साथ प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाया गया है. इसके तहत अब बिहार में 23 जून से पार्क और उद्यान भी खुलेंगे. सरकारी और निजी कार्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति होगी. इसके अलावा नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा. साथ ही दुकानें शाम 7 बजे तक खुलेंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसे भी पढ़ें- दिल्ली">https://lagatar.in/cm-nitish-inaugurated-169-buildings-of-bihar-sadan-in-delhi/92995/">दिल्ली

में बिहार सदन के 169 भवनों का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे

आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में बिहार सरकार ने पार्क और उद्यानों को खोलने का निर्णय लिया है. लेकिन मठ-मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल अभी नहीं खुलेंगे. इसके अलावा शिक्षण संस्थानों को भी 6 जुलाई तक खोलने का कोई विचार नहीं है. अभी पंद्रह दिनों के लिए यह निर्णय लिया गया है. 6 जुलाई से पहले एक बार फिर से आपदा प्रबंधन समूह की बैठक होगी. उस बैठक में स्थिति का आकलन कर आगे का निर्णय लिया जाएगा. नीतीश कुमार ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. साथ ही हालात सुधरने तक सतर्कता बरतने पर जोर दिया. इसे भी पढ़ें- पंचायत">https://lagatar.in/bihar-government-is-making-changes-in-the-rules-regarding-panchayat-elections/92993/">पंचायत

चुनाव को लेकर बिहार सरकार नियमों में कर रही बदलाव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp