Ranchi: स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा है कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में अब कर्मियों की कमी नहीं होगी. उन्होंने सभी सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे अतिशीघ्र अस्पताल में कर्मियों की कमी को पूरी करें.
सिंह ने कहा कि सभी अस्पतालों में आवश्यक मशीनें और उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए यदि राशि की आवश्यकता होगी तो विभाग से मांग की जा सकती है. उन्होंने सभी सदर अस्पताल में ओटी को आधुनिकतम ओटी में परिवर्तित करने का निर्देश दिया.
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों और उप केंद्रों की मरम्मत एवं रंगाई पुताई निश्चित रूप से की जाए और किए हुए कार्य का फोटोग्राफ विभाग को उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने एम्बुलेंस व्यवस्था का भी आकलन किया और निर्देशित किया कि एंबुलेंस की जल्द मरम्मत हो ताकि मरीजों को समस्या नहीं हो.
सिंह ने मेंटरिंग योजना के तहत जिले से संबंध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सीनियर रेजिडेंट को टीम से संबंध स्थापित कर विभिन्न प्रकार के क्लीनिकल प्रोसीजर प्रारंभ किए जाने के भी निर्देश दिए. इस बैठक में ललित मोहन शुक्ला और विद्यानंद शर्मा पंकज के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
अपर मुख्य सचिव ने सभी को विभागीय संकल्प 58 (21), दिनांक 11.4.2025 के द्वारा निर्गत ‘अस्पताल प्रबंधन हेतु मार्गदर्शिका’ के अनुरूप कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत किए कार्य और क्लेम की भी समीक्षा की.
इसे भी पढ़ें- अमित शाह ने सभी राज्यों के CM से कहा, पाकिस्तानियों को बाहर निकालें