कोर्ट परिसर में ही युवक को गोली मारी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक गवाही के लिए गया व्यवहार न्यायालय में आया हुआ था. अपराधी ने कोर्ट परिसर में ही उस युवक को गोली मारी दी. इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों की मदद से गोली लगे युवक को आनन-फानन में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक का इलाज जारी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें – पटना">https://lagatar.in/four-cartons-of-liquor-seized-from-the-car-in-patna-along-with-bundles-of-notes/">पटनामें गाड़ी से नोटों की गड्डियों के साथ चार कार्टन शराब जब्त [wpse_comments_template]
Leave a Comment