धनबाद : कतरास के निचितपुर स्थित शंकर भगत और सुदु भगत के घर पर बहराकुदर के लोगों ने हमला कर दिया. गाड़ियों में तोड़फोड़ की और हवा में कई राउंड फायरिंग की. दोपहर 1:30 बजे के आसपास बेहराकुदर के 70 से 80 की संख्या में लोगों ने शंकर भगत के पुराने घर पर हमला कर दिया. परंतु शंकर को घर में नहीं पा कर गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. सुदु भगत और शंकर भगत के घरवालों का कहना है कि हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की. कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने कहा कि फायरिंग और तोड़फोड़ की घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि सच्चाई क्या है ? फायरिंग की पुष्टि थाना प्रभारी ने भी की. यह भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/health-department-engaged-in-expediting-corona-vaccination/">कोरोना
टीकाकरण में तेजी लाने को जुटा स्वास्थ्य विभाग [wpse_comments_template]
कतरास के निचितपुर में चली गोली, तोड़-फोड़

Leave a Comment