Vishnugarh : विष्णुगढ़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में रविवार को डालसा हजारीबाग की ओर से विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इस अवसर पर न्यायाधीश ने कहा कि आम लोगों को संविधान से प्रदत मौलिक अधिकारों का लाभ उठाना चाहिए. वर्षों से न्यायालय में लंबित सिविल तथा आपराधिक सुलह योग्य मामले मध्यस्थता के माध्यम से स्थाई लोक अदालत में निपटाये जा सकते हैं. मोटर वाहन दुर्घटना तथा बैंक ऋण संबंधी मामले सहमति के आधार पर सुलह किये जा सकते हैं. शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगाड़ी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उसका लाभ लेने की बात कही. इसे भी पढ़ें :
विहिप">https://lagatar.in/provincial-vice-president-of-vhp-devi-prasad-shukla-passed-away-family-members-donated-body-in-rims/">विहिप
के प्रांतीय उपाध्यक्ष देवी प्रसाद शुक्ला का निधन, परिजनों ने रिम्स में किया देहदान 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/vishnugarh-legal-camp_747-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
परिसंपत्तियों का किया गया वितरण
शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे थे. इस मौके पर अतिथियों ने परिसंपत्तियों का वितरण किया. शिविर में प्रखंड प्रमुख जैबुन निशा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि शेख तैयब, गुरु प्रसाद साव, मुखिया संघ के अध्यक्ष उत्तम महतो, सचिव निर्मल कुमार, पंचायतों के मुखिया, पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य एवं प्रखंडकर्मी शामिल थे. इसे भी पढ़ें :
गुमलाः">https://lagatar.in/gumla-snake-trapped-in-bike-bit-a-person-condition-serious-admitted-to-sadar-hospital/">गुमलाः
बाइक में फंसे सांप ने व्यक्ति को डंसा, स्थिति गंभीर, सदर अस्पताल में भर्ती [wpse_comments_template]
Leave a Comment