खाद्यान्न, धोती-साड़ी-लुंगी वितरण में अनियमितता, KYC और चना वितरण के नाम पर पैसे लेने की मिली थी शिकायत
Ranchi: जन वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निदेशानुसार शनिवार को रांची जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीसीओ) प्रदीप भगत ने नामकुम प्रखंड के पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान नामकुम प्रखंड के सोदाग और सिठियो पंचायत में जांच के क्रम में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के खिलाफ शिकायत सही पाई गई. जिसके बाद तीनों डीलर को शो-कॉज किया गया है. डीसीओ ने राशन कार्डधारियों से भी बातचीत की गई, जिसमें खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की बात सामने आई.
इन जन वितरण प्रणाली डीलर को किया गया शो-कॉज
1. दुकान का नाम- तमन्ना कला एवं स्वयं सहायता समूह
प्रखंड – नामकुम
पंचायत – सिठियो
लाइसेंस नंबर – 06/18
2. दुकान का नाम- त्रिभुवन कुमार साहू
प्रखंड – नामकुम
पंचायत – सोदाग
लाइसेंस नंबर – 06/86
3. दुकान का नाम- शरीफ अंसारी
प्रखंड – नामकुम
पंचायत – सोदाग
लाइसेंस नंबर – 01/99
क्या-क्या थी शिकायत
सोदाग पंचायत के जनवितरण प्रणाली दुकानदार शरीफ अंसारी और त्रिभुवन साहू द्वारा वेइंग मशीन की जगह डब्बा से तोलकर खाद्यान्न वितरण और KYC के नाम पर कार्डधारियों से पैसे लेने की शिकायत मिली थी. नमक वितरण में भी इनके द्वारा भारी अनियमितता की जानकारी कार्डधारियों द्वारा दी गई. डीलर को डोर स्टेप डिलीवरी के तहत नमक आवंटित किया गया था जबकि भंडार शून्य पाया गया, ऑनलाइन प्रतिवेदन में भी आवंटित नमक का वितरण शून्य पाया गया. जांच में पाया गया कि चना दाल एवं धोती-साड़ी-लुंगी वितरण में दोनों डीलर द्वारा अवैध तरीक़े से पैसे की वसूली की जा रही है.
जबकि तमन्ना कला एवं स्वयं सहायता समूह दुकान के बाहर 15 पैकेट नमक खुले में रखे गये थे जो ख़राब होने की स्थिति में थे, साथ ही डीलर द्वारा नमक का ऑनलाइन वितरण भी संतोषप्रद नहीं था. डीसीओ को कार्डधारियों ने बताया कि चना दाल एवं नमक वितरण में डीलर द्वारा 5-5 रुपया वसूला जाता है एवं हर बार खाद्यान्न में 5-7 किलोग्राम अनाज काट दिया जाता है. इस संबंध में डीसीओ ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को डीलर को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही डीसीओ प्रदीप भगत ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सौरभ सिंह को भी शो-कॉज किया गया है, कि किन परिस्थितियों में प्रखंड में खाद्यान्न वितरण में भारी अनियमितता बरती गई और इसकी ससमय जांच क्यों नहीं की गई.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली शराब नीति : LG ने ईडी को अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की अनुमति दी…