Medininagar: उपायुक्त शशि रंजन के द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिंहा एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु को शो-कॉज किया गया है. यह वित्त राधाकृष्ण किशोर के कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने के कारण किया गया है. बता दें कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत जिले के सभी पैक्सों में 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति कार्य का शुभारंभ किया जाना था. इस शुभारंभ कार्यक्रम में माननीय सांसद, विधायक व स्थानीय जनप्रतिनिधि को आमंत्रित करते हुए उनकी मौजूदगी सुनिश्चित करने को लेकर पूर्व की बैठक में निर्देशित किया गया था.
इसी क्रम में शुभारंभ कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी सुनिश्चित करने को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी की तरफ से सभी बीडीओ व सीओ को पत्र भी लिखा गया था. वहीं 15 दिसंबर को जब मंत्री पाटन के किशुनपुर पैक्स में उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे तब जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु व जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिन्हा अनुपस्थित थे. जिसके कारण कार्यक्रम में कठिनाई हुई. इस पर मंत्री की तरफ से अप्रसन्नता जाहिर की गयी.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव को तलब किया, कहा था, बहुसंख्यकों के अनुसार ही देश चलेगा
Leave a Reply