Ranchi: रांची डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए स्थापित सभी 35 चेकनाकों के कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सभी 35 चेकनाकों पर इनकी स्थापना से लेकर 4 नवंबर तक वाहन जांच की संख्या एवं अभी तक हुई जब्ती पर डीसी ने निराशा व्यक्त की. उन्होंने वैसे 9 चेकनाकों के दंडाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को स्पष्टीकरण निर्गत करने का निदेश दिया, जहां अभी तक जब्ती शून्य है.
कोई भी वाहन बिना समुचित जांच पड़ताल के चेकनाकों से न गुजरेः वरुण रंजन
डीसी वरुण रंजन द्वारा जिला के सभी 35 चेकनाकों के दंडाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में कार्य करने का निदेश दिया गया. कहा कि कोई भी वाहन बिना समुचित जांच पड़ताल के चेकनाकों से न गुजरे, ताकि आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान निर्धारित सीमा से ज्यादा की नकद, शराब, फ्रीबीज एवं अन्य मूल्यवान वस्तुओं जिनका निर्वाचन के दौरान अवैध उपयोग किया जा सकता है, उनके परिवहन पर रोक लगाई जा सके.
इन चेकनाकों को शोकॉज
1. मारंगहादा-तैमारा रोड चेकपोस्ट (तमाड़ विधानसभा)
2. ईचागढ़-सोनहातू रोड चेकपोस्ट ( सिल्ली विधानसभा)
3. गोला-सिल्ली रोड चेकपोस्ट (सिल्ली विधानसभा)
4. झारखंड-बंगाल सीमा, श्याम नगर चेकपोस्ट (सिल्ली विधानसभा)
5. खूंटी-सिलादोन-टकरा-भुसूर रोड (खिजरी विधानसभा)
6. रामगढ़-रांची रोड, ओरमांझी (खिजरी विधानसभा)
7. रांची-रामगढ़ रोड दीपक ढाबा के नजदीक (खिजरी विधानसभा)
8. कर्रा-काकरिया रोड, लापुंग ( मांडर विधानसभा)
9. पुरनापानी-लापुंग रोड ढोलेया ( मांडर विधानसभा)
इसे भी पढ़ें – निशिकांत दुबे का ट्वीट,रांची SSP और देवघर SP कर रहे ED अधिकारियों के खिलाफ साजिश
Leave a Reply