हिंसा का रास्ता दिखाकर नक्सलवाद की ओर मोड़ा जाता है, युवा इस रास्ते को ना चुनें: सरायकेला एसपी

Saraikela : जिला समाहरणालय परिसर में उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई सहित जिले के अधिकरियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया गया. मौक़े पर उपायुक्त ने महात्मा गांधी के विचारों और उनके आदर्शाे को अपने जीवन में स्मरण करने कि बात कही. डीसी ने कहा कि विशेष कर युवा वर्ग राष्ट्रपिता के आदर्शाे को सामने रखते हुए अपने साथ-साथ दूसरों की भलाई एवं अपने आस-पास, समाज, अपने राष्ट्र में शांति पूर्ण वातावरण बनाने में मदद करे. पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने राष्ट्रपिता के सिद्धांतों को अपने जीवन में समाहित कर अहिंसा के रास्ते पर चलकर राष्ट्रपिता के विचारों को पूर्ण करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिले में कुछ जगहों पर हिंसा का रास्ता दिखाकर ग्रामीणों को नक्सलवाद का हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित किया जाता है, उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हिंसा के रास्ते को ना चुनंे, अहिंसा और शांतिपूर्ण वातावरण से आपके परिवार, आस-पास, समाज और राज्य का विकास होगा. उन्होंने अहिंसा के रास्ते पर चल अपने समाज के विकास हेतु प्रशासन से हर संभव मदद देने पर बल दिया तथा अपनी पीढ़ी को अच्छी शिक्षा एवं रोजगार से जोड़ने कि बात कही. गांधी जयंती पर जिला समाहरणालय के सभी विभागों में कार्यरत सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला कोषागार पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, एलआरडीसी सरोज तिर्की, एनडीसी गणेश महतो, डीपीआरओ सुनील कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, एसएमपीओ नंदन उपाध्याय सहित कई उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment