Lagatar desk : एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी को लेकर फिर चर्चा में हैं. इस बार दोनों का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें श्रद्धा राहुल को अपने हाथों से स्ट्रीट फूड खिलाती दिख रही हैं.
मुंबई के नए रेस्तरां में दिखी क्यूट केमिस्ट्री
श्रद्धा और राहुल को हाल ही में मुंबई के एक नए रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया. वायरल वीडियो में श्रद्धा बेहद खुश दिखती हैं और मुस्कुराते हुए राहुल को मीठा खिलाती नजर आती हैं.फैंस को दोनों की यह बॉन्डिंग इतनी पसंद आई कि वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कमेंट सेक्शन में श्रद्धा के फैंस इस क्यूट मोमेंट पर दिल वाले इमोजी बना रहे हैं.
क्या श्रद्धा जल्द करेंगी राहुल मोदी की फिल्म?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, श्रद्धा ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने एक नई फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसकी ऑफिशियल घोषणा जल्द होने वाली है.खबरें यह भी हैं कि श्रद्धा राहुल मोदी के साथ एक फिल्म कर सकती हैं, जो स्टार्टअप और हसल कल्चर पर आधारित है. बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट श्रद्धा के करियर के लिए काफी अलग और चुनौतीपूर्ण साबित होगा.
श्रद्धा कपूर का वर्कफ्रंट
श्रद्धा की अगली बड़ी फिल्म ‘नागिन’ है, जिसे प्रेम और बलिदान की कहानी बताया जा रहा है. निर्माता निखिल द्विवेदी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होने की उम्मीद है और यह 2025–2026 के बीच फ्लोर पर आएगी.श्रद्धा को आखिरी बार सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री 2’ में देखा गया था, जहां उन्होंने राजकुमार राव के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीता.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment