https://www.instagram.com/p/DEkds9vP5Oz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"">
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
श्रद्धा कपूर ने फ्लॉन्ट किया न्यू हेयरस्टाइल, लिखा 'बाल बाल जंच गई

Lagatardesk : एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर किया हैं. जिसमें उन्होंने न्यू हेयरकट लिया है. इसके कैप्शन में लिखा `बाल बाल जंच गई. ये हेयर कट उन पर सच में काफी जंच रहे है. उन्होंने अपने इंस्टा पर दो तस्वीरें शेयर किया है. पहली तस्वीर में एक्ट्रेस सैलून में नजर आ रही है जिसमें वो बाल कटवाने के बाद मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही है. तो वहीं दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस लिफ्ट में सेल्फी लेती नजर आईं. जिसमें उन्होंने डेनिम शर्ट के साथ नीले रंग का पैंट पहना है.और अपने नए लुक में श्रद्धा मुस्कुराती नजर आ रही है
Leave a Comment