Lagatar desk : एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ईथा’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गई थीं. इस खबर से उनके फैंस काफी चिंतित थे. अब इसी बीच श्रद्धा ने अपने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी हेल्थ अपडेट शेयर किया है.
श्रद्धा ने कहा -मसल्स टीयर है, जल्द ठीक हो जाऊंगी’
श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर अपना हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि वह अब कैसी हैं. वीडियो में वह मुस्कुराते हुए कहती हैं- मेरी लेग इंजरी कैसी है… तो मैं घर में टर्मिनेटर की तरह घूम रही हूं. मसल्स टीयर है, ठीक हो जाएगा. बस थोड़ा रेस्ट करना है, मैं जल्दी ही ठीक हो जाऊंगी.वीडियो में श्रद्धा अपने घायल पैर का हाल भी दिखाती हैं. उन्हें देखकर फैंस ने कमेंट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
लावणी सीक्वेंस की शूटिंग में लगी थी चोट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा नासिक के पास औंधेवाड़ी में फिल्म ‘ईथा’ की शूटिंग कर रही थीं. फिल्म का एक लावणी गाने का सीक्वेंस शूट किया जा रहा था. भारी जूलरी और कमरपट्टा पहनकर तेज बीट्स पर एनर्जेटिक डांस करने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और उनका सारा वजन बाएं पैर पर आ गया. इसी वजह से उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया.चोट लगने के बाद श्रद्धा को तुरंत मेडिकल सहायता दी गई और फिलहाल वह रेस्ट पर हैं.
शूटिंग शेड्यूल हुआ पोस्टपोन
श्रद्धा की चोट के बाद निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने ‘ईथा’ की शूटिंग शेड्यूल फिलहाल के लिए रोक दिया है. आगे की शूटिंग श्रद्धा के पूरी तरह ठीक होने के बाद ही शुरू की जाएगी.
हाल ही में ‘स्त्री 2’ में दिखी थीं श्रद्धा
श्रद्धा कपूर को आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना नजर आए थे. अक्षय कुमार की कैमियो ने भी फिल्म में खास आकर्षण जोड़ा था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment