Search

252 करोड़ ड्रग केस में श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर से पूछताछ

Lagatar desk : एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई और अभिनेता-निर्देशक सिद्धांत कपूर मंगलवार को 252 करोड़ रुपए के मेफेड्रोन ड्रग ट्रैफिकिंग केस में समन मिलने के बाद एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) के दफ्तर पहुंचे. मुंबई पुलिस की एएनसी ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था.

 

 

252 करोड़ रुपए का मेफेड्रोन मामला


यह मामला मार्च 2024 में सांगली में पकड़ी गई एक बड़ी ड्रग फैक्ट्री से जुड़ा है, जहां से 126 किलो से अधिक मेफेड्रोन बरामद किया गया था. नशे की इस भारी खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 252 करोड़ रुपए बताई जाती है.

 

जांच में फंसे सेलेब्स

जांच में गिरफ्तार आरोपियों ने कई सेलेब्स के नाम लिए हैं, जिनमें सिद्धांत कपूर, श्रद्धा कपूर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी, नोरा फतेही, दाऊद इब्राहिम के भतीजे अलीशाह पारकर, रैपर लोका और फिल्ममेकर अब्बास-मस्तान शामिल हैं. आरोपों के मुताबिक ये सभी हाई-प्रोफाइल रेव पार्टियों में शामिल होते थे, जहां ड्रग्स सप्लाई की जाती थी.सिद्धांत कपूर मंगलवार को एएनसी की घाटकोपर यूनिट पहुंचे और अपने बयान दर्ज कराए.

 

श्रद्धा कपूर से भी हुई थी पूछताछ

सिद्धांत का नाम पहले भी 2022 में ड्रग्स मामले में आया था, जब बेंगलुरु पुलिस ने एक पार्टी पर छापेमारी की थी. इस दौरान उन्होंने ड्रग्स सेवन की जानकारी दी थी. वहीं श्रद्धा कपूर से 2020 में एनसीबी ने पूछताछ की थी.

 

एजेंसी कर रही पूरी जांच

मुंबई पुलिस की एएनसी तेज़ी से कार्रवाई करते हुए सभी संदिग्धों और नाम आने वाले सेलेब्स से पूछताछ कर रही है, ताकि अवैध ड्रग्स रैकेट का पूरा खुलासा किया जा सके. सिद्धांत कपूर का बयान इस हाई-प्रोफाइल मामले में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. आगे भी कई अन्य सेलेब्स से पूछताछ की संभावना बनी हुई है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp