Search

श्री राणी सती मंदिर में 27 जुलाई को मनाया जायेगा श्रावण सह सिंधारा महोत्सव

 Ranchi :  रांची स्थित श्री राणी सती मंदिर प्रांगण में 27 जुलाई, रविवार को श्रावण सह सिंधारा महोत्सव 2082 का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी श्री राणी सती मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामअवतार नारसरिया ने दी.

 

उन्होंने बताया कि इस वर्ष महोत्सव के संयोजक के दीपक गोयनका होंगे. सह संयोजक की जिम्मेदारी पवन लोहिया एवं मनोज अग्रवाल को सौंपी गयी है.
 महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को विभागीय जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं . 

 

कार्यालय प्रभारी अक्षय हरलालका ने बताया कि महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में मंगला पाठ, मंगल सिंधारा, नवेद्य भोग और गजरा उत्सव जैसे धार्मिक अनुष्ठान धूमधाम से आयोजित किये जायेंगे.

 

मंगला पाठ के लिए कार्ड का वितरण 24 जुलाई (गुरुवार) को सुबह 8 बजे से 9 बजे तक किया जायेगा. जो महिलाएं मंगला पाठ करना चाहती हैं, वे मंदिर कार्यालय से कार्ड प्राप्त कर सकती हैं. श्री राणी सती मंदिर कमेटी नेश्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस पावन आयोजन में सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बनें.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp