Search

श्री बंशीधर महोत्सव 2025: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन, 19 मार्च को होगा भव्य आयोजन

Ranchi:  गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में दो दिवसीय श्री बंशीधर महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. 19 मार्च की दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. श्री बंशीधर नगर के एसडीएम प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे, जिसके लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर में हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. वर्ष 2017 में तत्कालीन रघुवर दास की सरकार ने राजकीय महोत्सव का दर्जा देते हुए श्री बंशीधर महोत्सव मनाने की स्वीकृति दी थी. अब तक चार बार इस महोत्सव का सफल आयोजन किया जा चुका है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री की पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन, पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार, और भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव भी मौजूद रहेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp