Ranchi: श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति, भुताहा तालाब रांची में शताब्दी वर्ष में सोमवार को आम सभा का आयोजन किया गया. मंच संचालन मुख्य संरक्षक उदय साहू के द्वारा किया गया और सभा की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष शंकर दुबे ने की.
मंगलवारी जुलूस के आयोजन की घोषणा
श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया कि मंगलवारी जुलूस बड़े ही धूम-धाम से निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि 18 मार्च, 25 मार्च और 4 अप्रैल को निकलने वाला मंगलवारी जुलूस भव्य निकाला जाएगा और साथ ही अष्टमी को भी गजे-बाजे के साथ निकाला जाएगा.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक किशोर साहू, उदय साहू, राज कुमार गुप्ता, अध्यक्ष शंकर दुबे, महामंत्री गोपाल पारीक, कोषाध्यक्ष संजय सिंह (लल्लू सिंह), दीपू सिंह, महेश चन्द्रा, महेश सोनी, नमन भारतीय, रवि कुमार पिंकू, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, मोहित रजक, आशीष रजक, यश वर्मा शामिल थे.
पदाधिकारी के नाम
अध्यक्ष :- जय सिंह यादव
उपाध्यक्ष :- पवन गुप्ता, राहुल सिन्हा (चंकी)
मंत्री :- सुभाष साहू
सह मंत्री :- बलिराम प्रसाद, संतोष गुप्ता, उदय रविदास
कोषाध्यक्ष :- प्रमोद सारस्वत अंकेक्षक :- प्रेम सिंह
प्रचार मंत्री :- सुनील कुमार वर्मा एवं शंकर साहू, विष्णु देव प्रसाद लिल्लू,राकेश सिंह,नंकू तिर्की, राजा सेन गुप्ता, रविंदर वर्मा, राज किशोर प्रसाद, प्रकाश सेन सिन्हा, संजय पोद्दार और शंकर प्रसाद