Search

श्री हनुमान मंडल, रांची का 47वां वार्षिक महोत्सव 23 मार्च को

Ranchi:  श्री हनुमान मंडल का 47वां वार्षिक महोत्सव 23 मार्च को महाराजा अग्रसेन भवन में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा. इस धार्मिक आयोजन को भक्ति, संकीर्तन और आध्यात्मिक उल्लास के साथ मनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित की गई, जिसमें मंडल के अध्यक्ष सज्जन पाड़िया ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.अध्यक्ष सज्जन पाड़िया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सात बजे गणेश पूजन और श्री बालाजी की अखंड ज्योत प्रज्वलित करने से होगी. इसके बाद सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक भक्तों के साथ सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुंदरकांड वाचक सुरेश बजाज अपनी वाणी से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो देंगे.दोपहर 1 बजे से भव्य भजन संकीर्तन की शुरुआत होगी, जिसमें राउलकेला की स्वर्णरेखा, जमशेदपुर की प्रीति शर्मा और पाखी शर्मा अपने मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगी. इसके अलावा राजस्थान (सूरजगढ़) के भजन गायक संजय सेन भी अपनी प्रस्तुति देंगे, जो रात 9 बजे तक चलेगी. श्री बालाजी महाराज की भव्य झांकी और अखंड ज्योत कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहेगा. इसके साथ ही छप्पन भोग और सवामणि प्रसाद अर्पण किया जाएगा. रात 9 बजे महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ उत्सव का भव्य समापन होगा. इस अवसर पर भजन संग्रह पुस्तिका "भजन सागर" का विमोचन भी किया जाएगा, जिसमें भक्तों के लिए भजनों का अनूठा संकलन उपलब्ध रहेगा.इस आयोजन को भव्य बनाने में सज्जन पाड़िया (अध्यक्ष), श्रवण अग्रवाल (मंत्री), शिव भावसिंहका (कोषाध्यक्ष), प्रवीण मोदी (संयोजक), हनुमान बेड़िया, नरेंद्र डीडवानिया, प्रशांत सरावगी, नारायण अग्रवाल, बाल किशन जी, महेश, विजय खोवाल, प्रकाश ढेलिया, विष्णु सोनी, रवि जोशी, विभोर डागा, रमन बगड़िया, अरुण बाजोरिया, नितिन भावसिंहका, प्रमोद सारस्वत सहित कई सदस्य जुटे हुए हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp