Search

श्री कृष्ण प्रणामी सेवाधाम ट्रस्ट का होली मिलन समारोह 10 मार्च को, स्वामी सदानंद जी महाराज पधारेंगे

Ranchi: श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री राधा कृष्ण मंदिर एवं अपना घर आश्रम में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई और भावी कार्यों एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई.

होली मिलन महोत्सव का आयोजन

बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 मार्च को श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम में होली मिलन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर परमहंस डॉ. संत शिरोमणि स्वामी सदानंद जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहकर सभी को आशीर्वाद देंगे.

श्री प्रणामी सत्संग भजन कार्यक्रम

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि श्री राधा कृष्ण मंदिर के परिसर में प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को श्री प्रणामी सत्संग भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें नगर के प्रमुख धार्मिक संस्थाओं के भजन मंडलियों को आमंत्रित किया जाएगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम में प्रत्येक रविवार को अन्नपूर्णा सेवा निरंतर जारी रहेगी.

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ, चिरंजी लाल खंडेलवाल, संजय सर्राफ, सुरेश अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, सुरेश भगत, विष्णु सोनी, मनीष सोनी, ज्ञानचंद शर्मा, मधुसूदन, विद्या देवी अग्रवाल सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – EXCLUSIVE:">https://lagatar.in/exclusive-ed-filed-a-petition-in-the-court-and-said-pooja-singhal-should-not-be-given-any-department-the-case-can-be-affected/">EXCLUSIVE:

ED ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा – पूजा सिंघल को न दिया जाए कोई विभाग, केस कर सकती हैं प्रभावित
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 
Follow us on WhatsApp