Search

श्री कृष्ण विकास परिषद की बैठक, 19 अगस्त को भव्य रूप से मनाया जायेगा जन्माष्टमी

Ranchi : एचईसी सेक्टर 2 मार्केट ध्रुवा स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में जन्माष्टमी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक श्री कृष्ण विकास परिषद के तत्वाधान में किया गया. परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने बताया कि आगामी 19 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव को भव्य रूप से मनाया जायेगा. इसी दिन 25 फीट ऊंचा दही हांडी का मटका भी टांगा जायेगा. इस प्रतियोगिता में मथुरा, वृंदावन और द्वारिका की टीमें हिस्सा लेंगी. विजय टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा. (पढ़ें, झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-congress-mla-cash-case-bengal-cid-reaches-mla-irfan-ansaris-hideout-raids-continue/">झारखंड

कांग्रेस विधायक कैश कांड: विधायक इरफान अंसारी के ठिकाने पर पहुंची बंगाल CID, छापेमारी जारी)

रामायण पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

जन्माष्टमी के दिन रामायण पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. पवन यादव की टीम शाम 5 बजे से रामायण का पाठ करेंगे. वहीं संध्या 8 बजे से बिहार के प्रसिद्ध व्यास कुंदन यादव अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे. साथ में भगवान का जन्मोत्सव 12:05 तक होगा. इसके बाद फिर से रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/state-congress-leaders-are-lobbying-vigorously-get-place-for-their-loved-ones-in-hemants-cabinet/">हेमंत

मंत्रिमंडल में अपने चहेतों को जगह दिलाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेता कर रहे जोरदार लॉबिंग

बैठक में ये रहे मौजूद

आज के बैठक में अध्यक्ष सुरेश राय,सचिव रामकुमार यादव,प्रो.गोपाल यादव,चंदेश्वर प्रसाद,डॉ.सत्यनारायण सिंह, राजकिशोर सिंह, सीपी सिंह, प्रेम कुमार, जैनेंद्र राय, चंद्रजीत मंडल, श्याम यादव, दिलीप कुमार विजयकांत, द्वारिका यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : ताइवान">https://lagatar.in/china-now-rages-on-japan-in-taiwan-case-said-dont-repeat-your-historical-mistake/">ताइवान

मामले में अब जापान पर भड़का चीन, बोला- अपनी ऐतिहासिक गलती मत दोहराओ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp