Ranchi: रामनवमी पर्व के सफल, शांतिपूर्ण एवं भव्य आयोजन को लेकर गुरुवार को श्री महावीर मंडल समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से औपचारिक रूप से मुलाकात की व प्रशासन के कुशल प्रबंधन एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष जय सिंह यादव एवं पवन कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर सागर कुमार, सुशील बाजपेयी, राजू यादव, दीपक सिंह, सुजीत कुमार, आलोक दुबे, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, मंत्री राहुल सिन्हा (चंकी), सह मंत्री सुभाष साहू, बलराम, संतोष गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, दीपक ओझा मौजूद थे. वहीं केंद्रीय युवा महावीर मंडल से नंदकिशोर सिंह चंदेल सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, अशोक यादव, संजय पोद्दार, कमलेश यादव, बंटी सिंह राजपूत, सुनील वर्मा, विन्दुल वर्मा, अभिषेक यादव व मणिकांत राव मौजूद थे. समिति ने प्रशासन के सहयोग की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के समन्वय की आशा जताई. इसे भी पढ़ें – भारत">https://lagatar.in/india-gets-90-days-reprieve-from-trump-tariffs-piyush-goyal-says-india-handling-the-matter-efficiently/">भारत
को ट्रंप टैरिफ में 90 दिनों की राहत, पीयूष गोयल ने कहा, भारत मामले को कुशलता से संभाल रहा है
रांची: रामनवमी पर्व के सफल आयोजन पर श्री महावीर मंडल समिति ने जिला प्रशासन का जताया आभार

Leave a Comment