Search

श्री महावीर मंडल रांची ने निकाली शोभायात्रा, सभी धर्म के लोगों का आभार व्यक्त किया

Ranchi: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर रविवार को रांची में भक्ति और उल्लास का माहौल दिनभर बना रहा. श्री महावीर मंडल रांची के पूर्व अध्यक्ष श्री राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए तपोवन मंदिर पहुंची, जहां प्रभु श्रीराम के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु भगवा परिधान में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ शामिल हुए. इस आयोजन में शहर के प्रमुख धार्मिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी ने इसे और भी आकर्षक बना दिया. मौके पर राजकिशोर प्रसाद, कैलाश केसरी, अमरदीप साहू, प्रकाश साहू, डॉ. जीवधान प्रसाद, श्रीराम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह, चैती दुर्गापूजा महासमिति के महामंत्री श्री गोपाल पारीक, और सरना समाज के रंजीत उरांव समेत अन्य रामभक्त भी उपस्थित थे. राजीव रंजन मिश्रा ने शोभायात्रा की अपार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रांची में उमड़े राम भक्तों के जनसैलाब के लिए सभी धार्मिक और सामाजिक संगठनों का आभार प्रकट किया. उन्होंने शोभायात्रा को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने में सहयोग देने वाले नेतृत्वकर्ताओं, अखाड़ा धारियों और प्रशासन की सराहना की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रामनवमी महोत्सव में धर्म, आस्था और संस्कृति आज भी समाज को एकजुट करने वाली सबसे सशक्त शक्ति है. उन्होंने स्वागत शिविर लगाने वाले सभी धर्मों के लोगों और सामाजिक संगठनों के प्रति आभार भी व्यक्त किया.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp