- पूजा पंडाल में लुभायेगी विद्युतचलित आकृतियां
- पूजन आरती के बाद बटेगा भोग
- महाषष्ठी को खुलेगा पंडाल का पट
Ranchi : श्रीमहावीर मंदिर दुर्गा पूजा समिति का पूजा पंडाल इस बार अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है. बांस, बीट और कपड़ा आदि से मंदिर को मूर्त रूप दिया जा रहा है. टेंट हाउस, रातू के संचालक मोहित मिश्रा के निर्देशन में पश्चिम बंगाल से आये कारीगर 60 चौड़ा, 55 लंबा और 50 फीट ऊंचे पंडाल की साज-सज्जा में रात दिन लगे हैं. शिल्पकार अमित पाल मां की 15 फीट ऊंची प्रतिमा गढ़ रहे हैं. अध्यक्ष रितेश कुमार और उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पूजा स्थल के आस-पास आकर्षक विद्युत साज्जा की जायेगी. विद्युत चलित यंत्र लगाये जायेंगे. रंग-बिरंगी लाइट के जलते ही मनोरम आकृतियों का खूबसूरत नजारा देखते ही बनेगा.
1974 से हो रही है दुर्गा पूजा
रितेश ने बताया कि श्रीमहावीर मंदिर दुर्गा पूजा समिति 1974 से दुर्गा पूजा का आयोजन कर रही है. शुरुआती दौर में कम बजट पर पूजा होती थी. लेकिन तीन दशक से बड़े पैमाने पर दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है. इस बार भी भव्य रूप में पूजा करने की तैयारी है. इसके लिए लगभग 20 लाख का बजट तय किया गया है. उन्होंने बताया कि महाषष्ठी के दिन आम भक्तों के लिए पंडाल का पट खोल दिया जायेगा. इसके बाद नित्य पूजन-आरती के बाद विशेष भोग बांटे जायेंगे. विजयदशमी के बाद शोभायात्रा के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा.
चुस्त-दुरुस्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
मां भवानी के दर्शन-पूजन को आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके मद्देनजर पूजा स्थल के आस-पास चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा इंतजाम किये जायेंगे. समिति के पदाधिकारी और सदस्य भक्तों को हरसंभव सहयोग देने के लिए मौके पर मुस्तैद रहेंगे. गार्ड की तैनाती की जायेगी. चारों ओर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाये जायेंगे.
गठित समिति में हैं शामिल
अध्यक्ष रितेश कुमार, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सचिव बली सिंह, कोषाध्यक्ष रिंकू सिंह, विकास कुमार, मंत्री विरेंद्र साहू, पप्पू यादव, संरक्षक ललन प्रसाद, मणिकांत राव, हिमांशु सिंह, मंटू सिंह आदि गठित समिति में शामिल हैं.