Ramgarh: जिले में सरकारी जमीन पर कब्जा करने की बात कोई नई नहीं है. यहां आए दिन जमीन पर कब्जा का खेल चलता रहता है. जमीन चाहे गैर मजरूआ हो या वन विभाग की, मिलीभगत कर प्लांट विस्तारीकरण के नाम पर इसे अपने कब्जे में ले लिया जाता है. ताजा मामला श्री राम पावर प्लांट का है, जिसने लगभग पचास डिसमिल वन विभाग की जमीन पर अपने प्लांट के विस्तारीकरण के नाम पर कब्जा कर रखा है. इसको लेकर वन विभाग कोर्ट में मामला चल रहा है. जानकारी के अनुसार श्रीराम पावर प्लांट ने वन विभाग की 50 डिसमिल जमीन पर कब्जा किया है. ऐसा मामला सिर्फ एक नहीं, बल्कि जिले के कई प्लांट सरकारी जमीन पर विस्तारीकरण के नाम पर कब्जा किए हुए हैं. श्री राम पावर प्लांट ने पचास डिसमिल जमीन पर कब्जा कर उसमें बाउंड्री वॉल खड़ा कर दी है. यह मामला वन विभाग कोर्ट में चल रहा है. इस संबंध में रामगढ़ डीएफओ नीतीश कुमार कहते हैं कि श्री राम पावर प्लांट द्वारा वन विभाग की जमीन पर बाउंड्री वॉल खड़ा करने के संबंध में भारतीय वन अधिनियम के तहत केस चल रहा है. एंक्रोचमेंट हटाने की पहल की जा रही है. उन्हें दो से तीन महीने का समय दिया गया था. अगर इसके बाद भी जमीन से कब्जा नहीं हटता है तो बलपूर्वक कब्जा हटाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – रांची : झारखंड पुलिस में शामिल किए गए सात नए प्रशिक्षित श्वान
[wpse_comments_template]