Search

श्री साहित्य कुंज ने आदर्श वृद्धाश्रम में मनाई होली

Ranchi: नगड़ी स्थित आदर्श वृद्धाश्रम में श्री साहित्य कुंज द्वारा होली उत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में गीत, कविता और हर्ष उल्लास के साथ होली मनाई गई.

वृद्धों को अबीर और स्नेह

श्री साहित्य कुंज के सदस्यों ने वृद्धकों के पैरों पर अबीर डालकर उन्हें अपनापन और स्नेह के रंगों से साराबोर किया. इस अवसर पर मंच की संस्थापिका मनीषा सहाय ने कहा, "आप सभी हमारे परिवार के समान हैं. आपके आशीर्वाद और प्रेम की कामना हमें आप तक ले आई है."

सामूहिक भोजन और फाग गायन

आयोजन में सभी ने मिलकर फाग गया और आंचलिक गीतों के माध्यम से पुरानी यादों को ताजा किया. इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से दोपहर का भोजन ग्रहण किया.

वृद्धकों को उपहार वितरण

इस अवसर पर सभी वृद्धों को कपड़े, बिस्कुट, मुढ़ी, केक, साबुन, तेल आदि का वितरण किया गया. इसके अलावा, श्री साहित्य कुंज की तरफ से सूखे अनाज, आटा, चावल, दालें, न्यूट्री, तेल, नमक, चीनी, दलिया आदि भी प्रदान किए गए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp