Search

श्री सर्वेश्वरी समूह का बुढ़मू में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 79 रोगियों का हुआ इलाज

Ranchi :  श्री सर्वेश्वरी समूह की रांची शाखा ने बुढ़मू प्रखंड के छापर गांव में निःशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में 79 रोगियों को चिकित्सीय परामर्श के साथ निशुल्क दवा वितरण किया गया. शिविर में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल और कपड़े भी बांटे गए.

 

शिविर का शुभारंभ परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी एवं परमपूज्य बाबा गुरुपद संभव राम जी के तस्वीरों की विधिवत आरती-पूजन के साथ किया गया. इसके बाद रोगियों को एलोपैथिक व होम्योपैथिक चिकित्सीय सुविधा दी गई. इसमें डॉ. एस. एन. सिन्हा, डॉ. शंकर रंजन, डॉ. कृष्ण मुरारी सिंह, डॉ. रविन्द्र कुमार अम्बष्ट, एवं डॉ. स्वीटी रानी ने योगदान दिया.

 

चिकित्सा शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और हीमोग्लोबिन जांच की सुविधा भी प्रदान की गई, जिसमें सी. एच. सी. लापुंग से शहनवाज़ आलम, ललिता कुमारी, बसन्ती कुमारी, मनीष गोप और मनोज भगत ने सेवा प्रदान किया.  

 

शिविर के सफल आयोजन में धर्मेन्द्र कुमार सिंह, मुरसिंग लाल मांझी, महाबीर लोहरा,  राज टुड्डू, रोहित राज, संजय सिंह, बंटी कुमारी और  कुदरत अंसारी ने विशेष सहयोग प्रदान किया. 

 

वहीं श्री सर्वेश्वरी समूह की ओर से राधेश्याम सिंह, आशुतोष कुमार, प्रताप आदित्य नाथ शाहदेव, पवन कुमार, सुनील सिंह,  राधा मोहन मिश्रा, प्रशान्त सिन्हा,  अंजनी सिंह,  सौरभ राज, दक्ष कुमार, बालदेव उराँव, सुधीर साहु, रौशन गोप, ऋषभ सिंह, पवन साहु सहित अन्य ने योगदान दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp