Search

श्री सर्वेश्वरी समूह का बुढ़मू में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, 353 मरीजों का हुआ इलाज

Ranchi :   श्री सर्वेश्वरी समूह की रांची शाखा ने बुढ़मू ब्लॉक के छापर गांव में निशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में 353 रोगियों को चिकित्सीय परामर्श के साथ दवा भी बांटे गये. इससे पहले परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम और परमपूज्य बाबा संभव राम जी की विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसके बाद सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मरीजों को निशुल्क एलोपैथिक और होम्योपैथिक चिकित्सीय सुविधा प्रदान की गयी. शिविर में ब्लड शुगर जांच की भी व्यवस्था की गयी. साथ ही जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल और वस्त्र का भी वितरण किया गया.

शिविर को सफल बनाने में इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान

निशुल्क चिकित्सा और दवा वितरण शिविर में चिकित्सीय परामर्श देने वाले चिकित्सकों में डॉ. एस. एन. सिन्हा, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. शंकर रंजन, डॉ. उत्पल, डॉ. शाम्भवी, डॉ. कृष्णा मुरारी सिंह, डॉ. संतोष कुमार और डॉ. देव प्रकाश सिंह शामिल थे. इसके अलावा पवन कुमार, मनीषा कुमारी, और खुशभु खलखो ने भी शिविर में योगदान दिया. शिविर के सफल आयोजन में बुढ़मू से मूरसिंह लाल मांझी, रामानंद करमाली, कुदरत अंसारी, अरविंद मरांडी, बाबूराम मांझी, बिनिराम मुर्मू, निर्मल मुर्मू, और दुर्गा हांसदा ने विशेष सहयोग किया.  सर्वेश्वरी समूह की ओर से राधेश्याम सिंह, रंजीत सिंह, आशुतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, पवन कुमार, रोहित सिंह, अनुराग सिंह, सौरभ राज, दक्ष कुमार, गंगाधर नाथ शाहदेव, प्रताप आदित्य, गिरेंद्र, और रुद्रदीप सहित लगभग 30 श्रद्धालु और सदस्य शामिल हुए, जिन्होंने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

जनसेवा और समाजिक समरसता के लिए समर्पित है श्री सर्वेश्वरी समूह

श्री सर्वेश्वरी समूह एक विश्वविख्यात आध्यात्मिक और सामाजिक संस्था है, जिसकी स्थापना जनसेवा, सर्वधर्म समन्वय, और विश्वबंधुत्व जैसे उद्देश्यों के साथ की गयी है. यह संस्था जनसेवा के विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करती है और इसके सेवा कार्यों के लिए इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी स्थान प्राप्त है. निशुल्क चिकित्सा व दवा वितरण शिविर उन्हीं जनसेवा के कार्यक्रमों में से एक है. यह संस्था ऐसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का आयोजित करती है, जहां लोगों को चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध नहीं होती है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-23-7.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-992008" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-23-7.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-24-2.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-992009" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-24-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp