alt="" width="600" height="400" />

श्री सर्वेश्वरी समूह ने पिस्का मोड़ व बाजरा चौक में प्याऊ सेवा शुरू की

Ranchi : श्री सर्वेश्वरी समूह, रांची शाखा ने आज अक्षय तृतीया के मौके पर दो जगहों पर निःशुल्क प्याऊ सेवा की शुरुआत की. यह प्याऊ सेवा पिस्का मोड़ (गुरु कृपा बिल्डिंग) और बाजरा चौक (गौरी मेडिकल हॉल) के पास शुरू की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत पूजन और आरती के साथ की गयी. इसके बाद लोगों के लिए प्याऊ शुरू किया गया. इस सेवा के जरिये गर्मी में आम लोगों को स्वच्छ और ठंडा पानी मुफ्त में उपलब्ध कराया जायेगा. यह प्याऊ सेवा पूरी गर्मी जारी रहेगी. श्री सर्वेश्वरी समूह ने आज से 19 साल पहले साल 2006 में अक्षय तृतीया के दिन ही पिस्का मोड़ के पास निःशुल्क प्याऊ सेवा की शुरुआत की थी. तब से यह सेवा लगातार जारी है. पिस्का मोड़ और बाजरा चौक से पहले समूह ने किशोर गंज चौक (प्रीति स्वीट्स के पास) और अशोक नगर (आईडीबीआई बैंक के पास) पर भी निशुल्क प्याऊ सेवा शुरू की थी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राधेश्याम सिंह, शशिभूषण मिश्रा, सुनील साहू और प्रमोद कुमार सोनी का विशेष योगदान रहा. इसके अलावा कार्यक्रम में आशुतोष कुमार, विक्रांत सिंह, गणेश प्रसाद गुप्ता, आकाश सोनी और अन्य लोग भी शामिल हुए.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-13-25.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="600" height="400" />