Search

बोकारो में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 7 से, भूमि पूजन के साथ पंडाल निर्माण शुरू

Bokaro : धर्म जन जागरण समिति बोकारो की ओर से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह 7 जनवरी को कलशयात्रा के साथ शुरू होगा. कथा का समापन 14 जनवती को भंडारा के साथ होगा. कथा वाचक वशिष्ठ देशमुख महाराज सात दिनों तक श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराएंगे. कथा रोज शाम 4 बजे शुरू होगी और रात 8 बजे तक चलेगी. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण होगा. आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है. समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार चौधरी ने भूमि पूजन कर पंडाल का निर्माण शुरू कराया. भूमि पूजन में समिति के ललन कुमार निषाद, मनीष कुमार पांडे, कुलदीप कुमार महतो, रविशंकर, अजय कुमार चौधरी, गणेश अग्रवाल, गौरांग , रामनरेश प्रसाद, सुजीत कुमार, राजीव मालाकार, गगन दास, अमित गिरी, डॉ अशोक समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : निशानेबाज">https://lagatar.in/shooter-manu-bhaker-and-chess-player-d-gukesh-will-get-the-khel-ratna-award-jharkhands-salima-tete-will-get-the-arjuna-award/">निशानेबाज

मनु भाकर और चेस प्लेयर डी गुकेश को मिलेगा खेल रत्न पुरस्कार, झारखंड की सलीमा टेटे को अर्जुन पुरस्कार
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp