- इचाक के मिडिल स्कूल कारीमाटी में चल रहा अलग ही गोरखधंधा
- मध्याह्न भोजन की राशि की बंदरबांट का भी चल रहा खेल
- फर्जी हस्ताक्षर से लाखों रुपए का हुई निकासी : प्रमुख
की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सूचना मिलने पर प्रमुख ने किया स्कूल का निरीक्षण
इधर इचाक की प्रमुख पार्वती देवी को इन बातों की सूचना मिली, तो गुरुवार को उन्होंने स्कूल का औचक निरीक्षण किया. प्रमुख ने बताया कि विद्यालय में कई गड़बड़ियां मिली है. प्रमुख ने भी गैस सिलेंडर और राशि की बंदरबांट की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि स्कूल का किचेन शेड पूरी तरह जर्जर है. यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. स्कूल परिसर में कचरे का अंबार पड़ा है. बच्चे स्वच्छ खाना खाने से वंचित हैं.संयोजिका ने किया लाखों की राशि निकासी का खुलासा
जांच के क्रम में संयोजिका रीता देवी ने कहा कि उनके हस्ताक्षर किए बिना लाखों रुपए की निकासी अध्यक्ष और सचिव ने की है. इस बात की पुष्टि अध्यक्ष और सचिव ने भी की है. इस बात की पुष्टि विद्यालय में छानबीन कर बीईईओ ने भी की.बीईईओ ने मांगा स्पष्टीकरण
इस पर अध्यक्ष एवं सचिव को बीईईओ बंशीधर राम ने फटकार लगाते हुए बच्चों के बीच पैसे बांटने की बात कही. बीईईओ ने कहा कि इस संबंध में विभाग से स्पष्टीकरण मांगा गया है. नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक
[caption id="attachment_705659" align="alignnone" width="600"]alt="प्रधानाध्यापक सरयू राम" width="600" height="400" /> प्रधानाध्यापक सरयू राम[/caption] प्रधानाध्यापक सरयू राम ने कहा कि जिस खाते से पैसे की निकासी की गई है, उस खाते से संयोजिका एवं अध्यक्ष के नाम से राशि की निकासी होती है. सिर्फ वह चेक काट कर दे देते हैं, बाकी मामला दोनों समझें. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/cm-should-tell-under-which-planning-policy-26001-posts-will-be-appointed-bhanu-pratap-shahi/">सीएम
बताएं किस नियोजन नीति के तहत 26001 पदों पर होगी नियुक्ति- भानु प्रताप शाही [wpse_comments_template]
Leave a Comment