दिसंबर में 24 मरीजों की हुई थी मौत, बिना बताए चले गए थे 34 मरीज
इधर ‘शुभम संदेश’ की पड़ताल में यह पता चला कि पिछले महीने यानी दिसंबर 2022 में हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 24,219 मरीजों को भर्ती कराया गया. इनमें 376 मरीजों का इलाज आयुर्वेद के माध्यम से हुआ. वहीं अन्य का इलाज एलोपैथ के जरिए किया गया. वहां भर्ती 24 मरीजों की मौत हो गई थी. इनमें पुराने आईसीयू में 16, पांच ट्रामा सेंटर और पुरुष वार्ड में तीन मरीजों की मौत हो गई थी. वहीं 34 मरीज बिना बताए अस्पताल से चले गए थे. ऐसे में सवाल यह उठ रहा कि क्या इन मरीजों के नाम पर भी भोजन बनाए गए थे ? अब तक तो कमांडो कंपनी से ऐसा ही होता रहा है. इस पर अस्पताल प्रशासन ने कभी ध्यान ही नहीं दिया. जब ‘शुभम संदेश’ ने इस मामले को विस्तार से उठाया, तो अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. अब मामला संज्ञान में आया है, तो इसकी छानबीन कराई जाएगी, तभी सच्चाई सामने आ पाएगी.हर माह छह से सात लाख तक का होता है भुगतान
डाइटिशियन का बिल भुगतान करने वाले कुमुद कुमार ने बताया कि दिसंबर 2022 का बिल भुगतान कमांडो कंपनी को नहीं किया गया है. चूंकि अब तक उसने बिल नहीं दिया है. पहले के हिसाब के मुताबिक लगभग छह से सात लाख रुपए का बिल हर माह कंपनी की ओर से भेजा जाता रहा है.तीन दिन पहले जमा कर चुके हैं बिल : कंपनी
जहां एक ओर डाइटिशियन का बिल भुगतान करने वाले कुमुद कुमार ने बताया कि दिसंबर 2022 का बिल कमांडो कंपनी की ओर से नहीं दिया गया है, वहीं कंपनी के फूड मैनेजर राकेश कुमार ने कहा कि तीन दिन पहले ही बिल जमा कर चुके हैं. कितना बिल जमा हुआ है, यह उन्हें अभी याद नहीं है. ऐसे में कौन सच और कौन झूठ बोल रहा है. इतने बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों के भोजन के नाम पर क्या गोरखधंधा चल रहा है, इसमें पारदर्शिता बरतने की जरूरत है.‘शुभम संदेश’ ने मरीजों के भोजन पर लगातार की है पड़ताल
alt="" width="901" height="1039" /> ‘शुभम संदेश’ ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के मरीजों को मिलनेवाले भोजन पर लगातार पड़ताल की है. इससे पहले भी शुभम संदेश ने यह खबर प्रकाशित किया था कि ‘अस्पताल में मरीजों का भोजन डकार रहे ठेकेदार’. उसके बाद पड़ताल में यह छनकर बात सामने आयी कि कैसे मुर्दों के नाम पर भी भोजन बनाए जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : भारत-">https://lagatar.in/india-sri-lanka-odi-virat-kohli-starts-the-year-with-a-century/">भारत-
श्रीलंका वन डे : विराट कोहली ने शतक के साथ की साल की शुरुआत [wpse_comments_template]

Leave a Comment