Search

‘शुभम संदेश’ इंपैक्ट : मिडिल स्कूल कारीमाटी की प्रबंधन समिति भंग

साधनसेवियों को मिला मिड डे मील बनाने की जिम्मेदारी फर्जी हस्ताक्षर से राशि निकासी की होगी जांच, छानबीन के लिए गई थी तीन सदस्यीय टीम Hazaribagh : इचाक स्थित मिडिल स्कूल कारीमाटी की प्रबंधन समिति को भंग कर दिया गया है. वहीं मध्याह्न भोजन का जिम्मा साधनसेवियों (बीआरपी-सीआरपी) को दे दिया गया. इस संबंध में ‘शुभम संदेश’ ने विस्तार से खबर को प्रकाशित किया था. उसके बाद शुक्रवार को वहां तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची. बीइइओ बंशीधर राम ने बताया कि उपाध्यक्ष ने रसोई गैस सिलेंडर अपने घर से लाकर स्कूल में पहुंचा दिया है. संयोजिका से भी सिलेंडर मंगाया जाएगा. बीइइओ ने बताया कि मामले की जांच के लिए नोडल पदाधिकारी समेत तीन सदस्यीय टीम ने पूरे मामले की जांच की. इसमें संयोजिका के फर्जी हस्ताक्षर से राशि निकासी की जांच की जा रही है. इसके लिए सचिव सह प्रधानाध्यापक को शोकॉज किया गया है. इसे भी पढ़ें :आतंकी">https://lagatar.in/nia-will-interrogate-isis-agent-faizan-on-remand-for-7-days-court-gives-permission/">आतंकी

संगठन ISIS के एजेंट फैजान को 7 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी NIA, कोर्ट ने दी इजाजत
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/bijli-wire_106-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

स्कूल के पंखे भी हैं गायब, जानलेवा है बिजली कनेक्शन

पहले दो रसोई गैस सिलेंडर ले जाने के बाद अब मिडिल स्कूल कारीमाटी के रूम में लगे पंखे भी गायब हैं. इस संबंध में एक सहायक अध्यापक ने बताया कि स्कूल में लगे पंखे अध्यक्ष और सचिव ले गए. स्कूल में मैदान से बांस की बल्ली के सहारे खींचकर लाए गए बिजली के तार जानलेवा हो सकता है. इस संबंध में बताया कि वायरिंग के पैसों की बंदरबांट कर ली गई और बिना वायरिंग कराए बिजली के कनेक्शन खींच लिए गए. सचिव ने कहा कि उन्हें भी अध्यक्ष कुछ पैसे दे देते थे. इसे भी पढ़ें :रिम्स">https://lagatar.in/remove-minor-defects-of-rims-additional-chief-secretary/">रिम्स

की छोटी-छोटी खामियों को करें दूर : अपर मुख्य सचिव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp