Search

‘शुभम संदेश’ इंपैक्ट : सदर प्रखंड के सरौनी की सड़क का मुखिया ने लिया संज्ञान

ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन डीसी को सौंपा Hazaribagh:  जिले के सदर प्रखंड स्थित चुटियारो पंचायत के सरौनी की सड़क का मुखिया ने संज्ञान लिया है. ‘शुभम संदेश’ ने इस मामले से संबंधित खबर विस्तार से प्रकाशित की थी. जिसमें बताया गया था कि कैसे चकाचक 10 किमी सड़क को उजाड़ कर फिर से उसे बनाया जा रहा है. वहीं पास की ही की छह किमी जर्जर सड़क पर किसी का ध्यान नहीं है. उसके बाद ग्रामीणों ने भी इस मामले पर कई तरह के सवाल उठाए थे और गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिह्न लगाए थे. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/the-gift-of-intercity-express-going-to-hazaribagh/">हजारीबाग

को मिलने जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की सौगात
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/shubham-sandesh-24_629-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

मामले की जांच कराने की मांग

अब चुटियारो की मुखिया शांति ने ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन डीसी को सौंपा है. उसमें कहा गया है कि केसुरा मुख्य पथ से सरौनी मोड़ तक की छह किमी सड़क काफी जर्जर हालत में है. उधर से हर दिन सैकड़ों बच्चे स्कूल आते-जाते हैं. इसके लिए ग्रामीणों की भी लगातार आवाजाही होती है. सड़क की स्थिति काफी खराब है. हालांकि हुटपा से चंदवार पथ चकाचक है. फिर भी सरौनी से गुरहेत तक उसे उजाड़ कर बनाया जा रहा है. साथ ही उसमें घटिया बोल्डर और बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है. मुखिया के साथ समाजसेवी विनय कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह, शंकर प्रसाद, वार्ड सदस्य राजेंद्र प्रसाद आदि ने डीसी से जर्जर सड़क बनाने की मांग करने के साथ ही चकाचक सड़क में घटिया सामग्रियों के इस्तेमाल की जांच कराने की आग्रह किया है. इसे भी पढ़ें :धनसार">https://lagatar.in/dhansar-police-raided-illegal-lottery-and-gambling-center-10-arrested/">धनसार

पुलिस ने अवैध संचालित लॉटरी तथा जुआ अड्डा पर मारा छापा, 10 गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp