Search

शुभम संदेश इंपैक्ट: सड़कों पर मवेशी छोड़ने वालों की खैर नहीं समेत लातेहार की कई खबरें

कांजी हाउस भेजे गये कई मवेशी

Latehar : जिला मुख्यालय के विभिन्न सड़कों पर अपने मवेशियों को खुला छोड़ देने वालों की अब खैर नहीं है. नगर पंचायत के प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर अब सड़कों में आवारा घूम रहे मवेशियों को पकड़ कर कांजी हाउस ले जाया जा रहा है. गुरुवार को शहर के मेन रोड में सड़कों में घूम रहे आवारा मवेशियों को कांजी हाउस के अभिकर्ता अयोध्या प्रसाद (करकट) के द्वारा पकड़ कर कांजी हाउस ले जाया गया. बता दें कि शहर की सड़कों में आवारा मवेशियों के घुमने की खबर लगातार.इन एवं शुभम संदेश के द्वारा कई बार प्रकाशित की गयी है. सड़कों पर मवेशियों के बैठे रहने एवं खुला घुमने के कारण अक्सर सड़क जाम एवं दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. मवेशी सड़कों पर बैठे रहते हैं और हार्न देने के बाद भी नहीं उठते हैं, ऐसे में वाहन चालक को खुद वाहन से उतर कर उन्हें भगाना पड़ता है.

बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अंडा एक बेहतरीन खाद्य पदार्थ : राजेश्वर सिंह

तीन साल में सरकार ने कई बार बच्चों को अंडा देने की घोषणा की, पर अबतक नहीं हुआ अमल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/10/1-107.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> लातेहार : 12 अक्टूबर को भोजन के अधिकार अभियान, झारखंड द्वारा आंगनबाड़ी व मध्याह्न भोजन में प्रति दिन अंडा देने की मांग पर अंडा अभियान चलाया गया. जिले के मनिका प्रखंड में ग्राम स्वराज्य मजदूर संघ मनिका के तत्वावधान में यह अभियान चलाया गया. ग्राम स्वराज्य मजदूर संघ अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार ने पिछले तीन सालों में कई बार आंगनबाड़ी में बच्चों को छह दिन प्रति सप्ताह अंडा देने की घोषणा की है. विद्यालयों में मध्याह्न भोजन में पांच दिन अंडे की भी घोषणा कई बार हुई है. लेकिन आज तक यह घोषणा धरातल पर नहीं उतरी है. झारखंड सरकार को उनका वादा याद दिलाने के लिए आज भोजन के अधिकार अभियान, झारखंड के आह्वन पर पूरे राज्य में विभिन्न संगठनों द्वारा आंगनबाड़ी में अंडा अभियान चलाया गया. ग्रामीण, स्थानीय संगठन व अभियान के प्रतिनिधि द्वारा चंदा करके बच्चों को अंडा खिलाया गया. उन्होंने कहा कि शायद अब सरकार को आंगनबाड़ी के बच्चों की याद आये. कार्यक्रमों में स्थानीय स्तर व पूरे राज्य में कुपोषण की स्थिति एवं अंडे की ज़रूरत पर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अंडा एक बेहतरीन खाद्य पदार्थ है. अभियान के दौरान मनिका प्रखंड के पंचायत डोंकी के ग्राम बारियातु आंगनबाड़ी केंद्र में 50 बच्चों को अंडा खिलाया गया. जबकि ग्राम पगार के आंगनबाड़ी में 40, पंचायत कोपे आंगनबाड़ी केंद्र जगतु में 30, कोपे के आंगनबाड़ी केंद्र जेरुआ में 40 एवं पंचायत दुन्दु के आंगनबाड़ी केंद्र पुरानी दुन्दु- तीन में 40 बच्चों को अंड्डा खिलाया गया. इसके अलावा महुआडांड़ के तीन आंगनबाड़ी केद्रों में भी बच्चों को अंडा खिलाया गया. मौके पर डोंकी पंचायत मुखिया भाजेंद्र उरांव, पंचायत समिति सुषमा देवी, बारियातु ग्राम प्रधान दिनेश सिंह, पगार ग्राम प्रधान रामदेव सिंह इत्यादि उपस्थित थे.

दिव्यांग बच्चों के लिए कार्यशाला का आयोजन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/10/3-56.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> लातेहार : प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण को लेकर दिव्यांग बच्चों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन कन्या उच्च विद्यालय लातेहार में किया गया. क्षेत्र पदाधिकारी ऋषिकेश कुमार एवं बीईईओ राजश्री पूरी ने दीप जला कर इसका शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को हर प्रकार से मदद कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का निरंतन प्रयास करते रहना होगा. दिव्यांग बच्चों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं. उन्हें बस सही मार्गदर्शन व प्रोत्साहन की दरकार है. अगर उन्हें समुचित प्रोत्साहन मिले तो वे भी अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं. कार्यशाला में आंगनबाड़ी सेविका व स्कूलों के शिक्षकों को इस संबंध में विशेष जानकारी दी गयी. ब्रजेश मिश्र ने कहा कि सभी दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा सारी सुविधा दिए जाने का प्रावधान किया गया है. आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में ऐसे बच्चों को चिन्हित करते हुए सरकार की योजना का लाभ दिलाने का प्रयास करना है. मौके पर पवन यादव, अतुल कुमार, अनूप कुमार, सुबोध सिंह, कालिंदी कुमारी, रेणु देवी, सुनीता देवी व सरिता देवी समेत अन्य कर्मी एवं अभिभावक उपस्थित थे.

कांग्रेस की जनसुनवाई 14 को चंदवा में, कृषि मंत्री होंगे शामिल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/10/2-80.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> चंदवा : प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने 14 अक्टूबर को पथ निर्माण विभाग के विश्रामगार में दोपहर 2 बजे से 5 बजे शाम तक जनसुनवाई का आयोजन किया है. इस आशय की जानकारी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि इस जनसुनवाई में जरमुंडी विधायक सह कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के साथ-साथ जिले के वरीय पदाधिकारी समस्या को सुनेंगे. उन्होंने प्रखंडवासियों से अपील की है कि जनसुनवाई में भाग लें और अपनी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराएं. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-angry-people-blocked-mecon-gate-with-dead-body/">रांची:

आक्रोशित लोगों ने शव के साथ मेकॉन गेट किया जाम
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp