`बिग बॉस 15` बतौर ट्राइब लीडर आयेगी नजर
आपको बता दें कि स्वेता तिवारी हाल ही में स्टंट बेस्ड रियलिटी शो `खतरों के खिलाड़ी 11` में नजर आयी थीं. खबरों के मुताबिक, श्वेता तिवारी `बिग बॉस 15` में बतौर ट्राइब लीडर बनकर दिखाई देने वाली हैं. लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते श्वेता को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. अब देखना होगा कि वो बिग बॉस 15 में आ सकती है या नहीं. इसे भी पढ़े :पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-voting-begins-in-bhawanipur-jangipur-and-shamserganj/">पश्चिमबंगाल : भवानीपुर, जंगीपुर और शमसेरगंज में मतदान शुरू, केंद्रीय बलों की 72 कंपनियां तैनात
काफी स्ट्रगल करके इंडस्ट्री में कमाया नाम
श्वेता तिवारी ने बहुत स्ट्रगल करके टीवी इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाया है. अब वो इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. श्वेता अपने बेबाक स्वभाव के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी काफी स्ट्रगलिंग रही. उन्होंने दो शादियां कीं. लेकिन उनकी दोनों शादियां असफल रही. उनके दो बच्चे हैं, जिनके साथ वे अपनी बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इसे भी पढ़े : Weather">https://lagatar.in/weather-forecast-thunderstorm-and-heavy-rain-warning-strong-winds-will-blow/">WeatherForecast: वज्रपात और भारी बारिश की चेतावनी, चलेंगी तेज हवाएं [wpse_comments_template]
Leave a Comment