Search

श्याम भक्तों ने 1100 निशान लेकर निकाली पदयात्रा

धनबाद : हीरापुर पार्क मार्केट स्थित श्री श्याम मंदिर से श्याम धवज पद यात्रा 15 नवंबर की सुबह निकाली गई. पदयात्रा रणधीर वर्मा चौक, बैंक मोड़, धनसार, बस्ताकोला, कतरास मोड़ होते हुए झरिया पहुंची. श्याम धाम स्थित श्री श्याम मंदिर में भक्तों द्वारा निशान अर्पित किया जाएगा. सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त 1100 ध्वज लेकर पैदल श्याम धाम के लिए रवाना हुए. पदयात्रा से पूरा माहौल श्याममय हो गया. 10 किलोमीटर की इस पदयात्रा में महिला पुरुष, बच्चे सभी नंगे पांव ही श्री श्याम बाबा के भजन का गुणगान करते हुए जा रहे थे. श्री श्याम भक्तों की पद यात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह जगह शिविर लगाकर समाजसेवियों ने शरबत और नाश्ते का प्रबंध कर रखा था. भक्तजन प्रत्येक वर्ष अपने हाथों में पदयात्रा कर श्याम धाम पहुंच कर बाबा के चरणों मे निशान अर्पित करते हैं. यह भी पढ़ें : महंगाई">https://lagatar.in/congress-took-out-prabhat-pheri-against-inflation/">महंगाई

के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली प्रभात फेरी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp