Ghatshila : श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 पर खैरबनी चौक के पास रविवार की शाम जमशेदपुर की ओर जा रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि, बाइक पर सवार एक पुरुष और एक महिला जख्मी हो गए. पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस से धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया. जानकारी के मुताबिक वैद्यनाथ सोरेन बाइक चला रहा था. बाइक पर बारी हेम्ब्रम और बसंती सोरेन नामक महिलाएं सवार थीं. एनएच को पार करने के दौरान कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-brahmananda-referred-the-serious-train-manager-from-tmh-in-a-road-accident-in-mango/">किरीबुरु
: मानगो में सड़क दुर्घटना में गंभीर ट्रेन मैनेजर को टीएमएच से ब्रह्मानंद किया रेफर तीनों घायलों को पुलिस ने धालभूमगढ़ के सीएचसी में इलाज के लिए एंबुलेंस से पहुंचाया. चिकित्सकों ने बारी हेम्ब्रम को मृत घोषित कर दिया. बसंती सोरेन को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर किया गया है. वैद्यनाथ सोरेन का इलाज हो रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के मुताबिक ओडिशा के लेदाम निवासी बैद्यनाथ सोरेन अपनी पत्नी बसंती सोरेन के साथ अपने रिश्तेदार के घर आया था. [wpse_comments_template]
श्यामसुंदरपुर : कार ने बाइक को टक्कर मारी, एक महिला की मौत

Leave a Comment