Dhanbad: धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद की मौत के बाद एसआईटी की टीम पिछले 3 दिनों से इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. ऑटो चोरी के मामले में लापरवाही बरतने वाले पाथरडीह थाना प्रभारी को आज जहां निलंबित कर दिया, वहीं सीसीटीवी फुटेज वायरल करने वाले के सब इंस्पेक्टर के ऊपर भी गाज गिरी है. एसएसपी ने सीसीटीवी फुटेज वायरल करने वाले सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 243 लोगों को पकड़ा गया है. इनसे पूछताछ की गई है. इसमें कुल 17 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जिनके ऊपर अलग-अलग मामले विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें-जज">https://lagatar.in/judge-uttam-anand-death-case-pathardih-police-station-in-charge-suspended-accused-of-negligence/121143/">जज
उत्तम आनंद मौत मामला : पाथरडीह थाना प्रभारी निलंबित, लापरवाही बरतने का लगा आरोप एसआईटी की टीम गुत्थी को सुलझाने में जुटी
इसके साथ ही कुल 53 होटलों की जांच पड़ताल की गई है. 250 ऑटो की कागजात की जांच पड़ताल की जा रही है. बड़े अपराधियों से भी मामले में पूछताछ चल रही है. उन्होंने कहा कि जेल में बंद कैदियों से भी पूछताछ की गई है. पाथरडीह थाना प्रभारी को ऑटो चोरी के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर सस्पेंड किया गया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज वायरल करने वाले सब इंस्पेक्टर आदर्श कुमार को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-जज">https://lagatar.in/judge-uttams-death-case-sit-chief-sanjay-latkar-inspects-the-spot/121301/">जज
उत्तम की मौत का मामला : SIT प्रमुख संजय लाटकर ने घटनास्थल का लिया जायजा [wpse_comments_template]
Leave a Comment